scorecardresearch
 
Advertisement

Land for Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव से ED की पूछताछ खत्म, 9 घंटे चले सवाल-जवाब

aajtak.in | पटना | 29 जनवरी 2024, 9:26 PM IST

Lalu Yadav Interrogation by ED: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में पूछताछ के लिए पटना के ईडी दफ्तर में पहुंचे थे. उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ चली. पूरे दिन ईडी कार्यालय के बाहर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी.

Lalu Yadav Land for Job Scam ED Probe Lalu Yadav Land for Job Scam ED Probe

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land for Job Scam Probe)  के सिलसिले में पूछताछ के लिए सुबह पटना ईडी दफ्तर (Patna ED Office) पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी दफ्तर गई थीं. हालांकि, उनको अंदर नहीं जाने दिया गया था. लालू से करीब 9 घंटे पूछताछ चली. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जुट गए थे.

कुछ दिन पहले ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया था. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हथियाने का आरोप है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक 2004 से 2009 तक इंडियन रेलवे के अलग.अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में उन्होंने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (AK Infosystems Private Limited) को हस्तांतरित कर दी थी.

9:26 PM (एक वर्ष पहले)

लालू यादव से ईडी की पूछताछ खत्म

Posted by :- Vishnu Rawal

लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे पूछताछ की. अब वह अपने आवास पहुंच गए हैं. इसपर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा, 'लोग कहते हैं: "लालू व लालू परिवार झुकेगा नहीं, छापों-पूछताछ का ये सिलसिला रुकेगा नहीं !! जितना प्रताड़ित-परेशान करोगे उससे और ज्यादा मजबूत होगा लालू- राबड़ी परिवार.'

7:42 PM (एक वर्ष पहले)

राजद सुप्रीमो लालू यादव से 8 घंटे से चल रही ED की पूछताछ

Posted by :- Nuruddin

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जारी है. राजद सुप्रीमों से करीब आठ घंटे से पूछताछ चल रही है.

5:32 PM (एक वर्ष पहले)

एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके क्या मिलेगा? मीसा भारती का बयान

Posted by :- Nuruddin

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉक्टर मीसा भारती का कहना है, "वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना पड़ता है. हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं. ईडी का कोई अधिकारी नहीं है." बोलने के लिए तैयार हूं...चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे. यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?'

2:30 PM (एक वर्ष पहले)

लालू के लिए घर का खाना लेकर ईडी दफ्तर पहुंचीं मीसा भारती

Posted by :- deepak mishra

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव से पटना ईडी कार्यालय में पूछताछ जारी है. वह सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे. उनकी बेटी मीसा भारती भी साथ थीं. कुछ देर बाद वह अपनी मां राबड़ी देवी के आवास लौटीं और लालू यादव के लिए खाना लेकर दोबारा ईडी दफ्तर गईं.

Advertisement
2:15 PM (एक वर्ष पहले)

देश का कानून सबके लिए समान है, लालू परिवार के खिलाफ हैं कई मामले: नित्यानंद राय

Posted by :- deepak mishra

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ईडी के सामने पेश होने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'ईडी एक स्वतंत्र संस्था है. देश का कानून सबके लिए समान है. जहां कहीं भी भ्रष्टाचार, कदाचार होता है और कानून का पालन नहीं होता है, वहां उचित जांच की जाएगी. लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ कई मामले हैं. अगर एफआईआर और केस हैं, तो ट्रायल जरूर किया जाएगा. इसमें कौन सी बड़ी बात है?'

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

पिता से ईडी की पूछताछ के बीच मंदिर पहुंचीं मीसा, की पूजा-अर्चना

Posted by :- deepak mishra

राजद की राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पटना में ईडी कार्यालय के पास मंदिर में पूजा अर्चना की. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ईडी के सामने पेश हुए हैं.

2:07 PM (एक वर्ष पहले)

लालू यादव से ईडी की पूछताछ जारी, सुबह 11 बजे पहुंचे थे एजेंसी के पटना कार्यालय

Posted by :- deepak mishra

लालू यादव सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए थे. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं. ईडी उनसे रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूछताछ कर रही है. इस केस में लालू के अलावा, उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और छोटी बेटी हेमा यादव आरोपी हैं.

11:38 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार देर शाम पटना पहुंची थी

Posted by :- deepak mishra

मामले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार देर शाम पटना पहुंची थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को एक नया समन जारी किया था. ईडी द्वारा यह नोटिस लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सौंपा गया था. समन में दोनों राजद नेताओं को 29 और 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया था.

11:31 AM (एक वर्ष पहले)

गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है कमजोर नहीं: रोहिणी आचार्य

Posted by :- deepak mishra

लालू यादव की ईडी के सामने पेशी को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स (X) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई-ईडी और इनके मालिक होंगे. सब को मालूम है पापा की क्या हालात है. बिना मदद के चल नहीं सकते. फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों? ये गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है कमजोर नहीं'.

Rohini Acharya
Advertisement
11:10 AM (एक वर्ष पहले)

सीबीआई लैंड फाॅर जाॅब केस में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है

Posted by :- deepak mishra

ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है.

11:06 AM (एक वर्ष पहले)

लालू प्रसाद यादव पटना के ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं

Posted by :- deepak mishra

लालू प्रसाद यादव पटना के ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. ईडी राजद सुप्रीमो से कथित रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी ने लालू एंड फैमिली के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दो अलग-अलग चार्जशीट फाइल की हैं. एक में मनी लाॅन्ड्रिंग और दूसरे में लैंड फाॅर जाॅब का आरोप लगाया गया है. 

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो चार्जशीट फाइल की है

Posted by :- deepak mishra

ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जिस पर संज्ञान लेने को लेकर अदालत फैसला सुनाएगी.राउज एवेन्यू कोर्ट पहले 20 जनवरी को फैसला सुनाने वाली थी, मगर इसे टाल दिया गया. अगली तारीख 27 जनवरी तय हुई है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो चार्जशीट फाइल की है. एक चार्जशीट में लालू एंड फैमिली पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जबकि दूसरे में नौकरी के बदले से जमीन लेने का आरोप लगाया गया है. 

10:54 AM (एक वर्ष पहले)

ईडी दफ्तर के लिए रवाना हुए लालू यादव

Posted by :- deepak mishra

राजद सुप्रीमो लालू यादव ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में उनसे पूछताछ होगी. पटना ईडी दफ्तर के बाहर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया है. इस मामले में तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व सीएम और उनकी मां राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को भी ईडी ने आरोपी बनाया है.

Advertisement
Advertisement