बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले (Land for Job Scam Probe) के सिलसिले में पूछताछ के लिए सुबह पटना ईडी दफ्तर (Patna ED Office) पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी दफ्तर गई थीं. हालांकि, उनको अंदर नहीं जाने दिया गया था. लालू से करीब 9 घंटे पूछताछ चली. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता पटना में ईडी दफ्तर के बाहर जुट गए थे.
कुछ दिन पहले ईडी ने लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया था. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हथियाने का आरोप है. ईडी की चार्जशीट के मुताबिक 2004 से 2009 तक इंडियन रेलवे के अलग.अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और इसके बदले में उन्होंने अपनी जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (AK Infosystems Private Limited) को हस्तांतरित कर दी थी.
लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे पूछताछ की. अब वह अपने आवास पहुंच गए हैं. इसपर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा, 'लोग कहते हैं: "लालू व लालू परिवार झुकेगा नहीं, छापों-पूछताछ का ये सिलसिला रुकेगा नहीं !! जितना प्रताड़ित-परेशान करोगे उससे और ज्यादा मजबूत होगा लालू- राबड़ी परिवार.'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ जारी है. राजद सुप्रीमों से करीब आठ घंटे से पूछताछ चल रही है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉक्टर मीसा भारती का कहना है, "वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना पड़ता है. हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं. ईडी का कोई अधिकारी नहीं है." बोलने के लिए तैयार हूं...चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे. यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?'
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव से पटना ईडी कार्यालय में पूछताछ जारी है. वह सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे थे. उनकी बेटी मीसा भारती भी साथ थीं. कुछ देर बाद वह अपनी मां राबड़ी देवी के आवास लौटीं और लालू यादव के लिए खाना लेकर दोबारा ईडी दफ्तर गईं.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ईडी के सामने पेश होने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'ईडी एक स्वतंत्र संस्था है. देश का कानून सबके लिए समान है. जहां कहीं भी भ्रष्टाचार, कदाचार होता है और कानून का पालन नहीं होता है, वहां उचित जांच की जाएगी. लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ कई मामले हैं. अगर एफआईआर और केस हैं, तो ट्रायल जरूर किया जाएगा. इसमें कौन सी बड़ी बात है?'
राजद की राज्यसभा सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने पटना में ईडी कार्यालय के पास मंदिर में पूजा अर्चना की. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ईडी के सामने पेश हुए हैं.
लालू यादव सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए थे. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं. ईडी उनसे रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में पूछताछ कर रही है. इस केस में लालू के अलावा, उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और छोटी बेटी हेमा यादव आरोपी हैं.
मामले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम रविवार देर शाम पटना पहुंची थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 19 जनवरी को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को एक नया समन जारी किया था. ईडी द्वारा यह नोटिस लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सौंपा गया था. समन में दोनों राजद नेताओं को 29 और 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया था.
लालू यादव की ईडी के सामने पेशी को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स (X) पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई-ईडी और इनके मालिक होंगे. सब को मालूम है पापा की क्या हालात है. बिना मदद के चल नहीं सकते. फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों? ये गुदड़ी का लाल लालू है, शेर अकेला है कमजोर नहीं'.
ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है.
लालू प्रसाद यादव पटना के ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. ईडी राजद सुप्रीमो से कथित रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी ने लालू एंड फैमिली के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दो अलग-अलग चार्जशीट फाइल की हैं. एक में मनी लाॅन्ड्रिंग और दूसरे में लैंड फाॅर जाॅब का आरोप लगाया गया है.
ईडी ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जिस पर संज्ञान लेने को लेकर अदालत फैसला सुनाएगी.राउज एवेन्यू कोर्ट पहले 20 जनवरी को फैसला सुनाने वाली थी, मगर इसे टाल दिया गया. अगली तारीख 27 जनवरी तय हुई है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो चार्जशीट फाइल की है. एक चार्जशीट में लालू एंड फैमिली पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, जबकि दूसरे में नौकरी के बदले से जमीन लेने का आरोप लगाया गया है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में उनसे पूछताछ होगी. पटना ईडी दफ्तर के बाहर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया है. इस मामले में तेजस्वी यादव, बिहार की पूर्व सीएम और उनकी मां राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती और हेमा यादव को भी ईडी ने आरोपी बनाया है.