कांग्रेस ने रविवार को बिहार में सरकार बदलने की मांग करते हुए कहा कि 20 साल के एनडीए शासन के बाद राज्य की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिगड़ती सेहत भी चिंता का विषय है.
नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए सवाल
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, 'बिहार की आर्थिक स्थिति और मुख्यमंत्री की बिगड़ती सेहत गंभीर चिंता का विषय हैं. हम उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं, लेकिन बिहार की वर्तमान स्थिति कई गंभीर सवाल खड़े करती है. क्या एक अस्वस्थ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सुरक्षित है?'
उन्होंने दावा किया कि जब तक नीतीश कुमार महागठबंधन में थे, तब तक उनकी सेहत ठीक थी, लेकिन बीजेपी के साथ जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई.
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पवन खेड़ा ने बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'बिहार में विकास और प्रशासन ठप हो गया है. लोग अब कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. बिहार सत्याग्रह और क्रांति की धरती रही है, लेकिन आज यहां के युवा बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहे हैं.'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में कुपोषण की समस्या बढ़ रही है, सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, और आधे से ज्यादा अस्पतालों में स्टाफ और डॉक्टरों की भारी कमी है.
'सरकार बदलो, बिहार बदलो' का नारा दिया
खेड़ा ने कहा, 'बिहार को बदलने के लिए इस सरकार को हटाना जरूरी है. इसलिए हम आज एक नया नारा दे रहे हैं - 'सरकार बदलो, बिहार बदलो'. हम जनता के सामने बिहार सरकार का पूरा 'एक्स-रे' रखेंगे, जिससे पता चलेगा कि यह सरकार कैसे विफल रही है.'
कांग्रेस के पास बिहार के लिए खास योजना
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास बिहार के विकास के लिए ठोस योजना है. 'हम हर वर्ग के विकास के लिए योजना लेकर आएंगे और हर समस्या का समाधान देंगे.'
आरजेडी के साथ सीट शेयरिंग पर क्या बोले?
जब उनसे आरजेडी के साथ सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'इस पर सही समय पर निर्णय लिया जाएगा और सभी को जानकारी दी जाएगी. सही वक्त का इंतजार करें.' गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.