scorecardresearch
 

Bihar Politics News: 'मैं मायके चली जाऊंगी...', RJD-JDU में बढ़ती दरार के बीच गिरिराज सिंह का नीतीश-लालू पर तंज

Bihar politics News: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी के साथ जाने का संकेत देकर लालू प्रसाद को डराते हैं. वह (नीतीश) एक गाना गाते हैं 'मैं मायके चली जाउंगी, तुम देखते रहियो'.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार
गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार

Bihar politics News: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के एक बार फिर NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के महागठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि JDU प्रमुख अपने वर्तमान सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को गाना गाकर डराते रहते हैं कि 'मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो...'

Advertisement

एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी के साथ जाने का संकेत देकर लालू प्रसाद को डराते हैं. वह (नीतीश) एक गाना गाते हैं 'मैं मायके चली जाउंगी, तुम देखते रहियो'. लेकिन वह उन्हें कभी यह नहीं बताते कि 'मायके' (भाजपा) के दरवाजे अब उनके लिए बंद हो गए हैं.

बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज अपने 'एक्स' अकाउंट पर तीन पोस्ट किए थे, जिनसे बिहार की सियासत में हंगामा मच गया. मामला इतना बढ़ गया कि खुद सीएम नीतीश कुमार ने रोहिणी के पोस्ट पर जानकारी मंगवा ली. मामले ने तूल पकड़ा तो रोहिणी ने चुपचाप बिना सफाई दिए ही अपने पोस्ट डिलीट कर दिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में सियासी उठापटक तेज, खेमा मजबूत करने में जुटा लालू कैंप, विधानसभा भंग कर सकते हैं नीतीश
 

Advertisement

बिहार में 'महागठबंधन' के दो मुख्य सहयोगियों के बीच दरार ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार की एनडीए में संभावित वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

सूत्रों ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता नीतीश कुमार के फिर से खेमा बदलने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. आरजेडी और जेडीयू दोनों के नेताओं ने स्थिति और सीटों के समीकरण का आकलन करने के लिए अलग-अलग बैठकें करना शुरू कर दिया है. जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता नीतीश कुमार के साथ पटना स्थित उनके आवास पर बैठक कर रहे हैं. ऐसे संकेत हैं कि लालू प्रसाद के 122 के जादुई आंकड़े को हासिल करने से पहले नीतीश कुमार बिहार विधानसभा को भंग करने पर विचार कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement