बिहार के रोहतास से प्रेम प्रसंग में अपहरण और हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीते 6 फरवरी को 16 साल के एक लड़के को अकोढीगोला के महुअरी से किडनैप किया गया था और बाद में उसकी हत्या भी कर दी गई. मामले में एक नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. इसमें 6 फरवरी को महुअरी के रहने वाले 16 साल के अंकुश कुमार की प्रेमिका के परिवार वालों ने गायब कर दिया गया था. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर, उसकी लाश नहर में फेंक दी गई थी.नोखा थाना के परसर टोला के पास नहर से 9 फरवरी को शव बरामद हुआ.मृतक की पहचान अकोढीगोला थाना क्षेत्र के रहने वाले चितरंजन पासवान का पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई.
मामले की जांच कर रहे एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव को छुपाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया था. इसमें अमित कुमार, संतोष पासवान, रामनवमी पासवान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया गया है. पकड़े गए सभी लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
गौरतलब है कि इस तरह की हॉनर किलिंग के मामले रोजाना ही सामने आते हैं. कहीं प्रेमिका के परिवार वाले प्रेमी को मौत के घाट उतार दे रहे हैं तो कई तो प्रेम प्रसंग में लोक लाज के चलते अपनी ही बेटी की जान ले ले रहे हैं.