scorecardresearch
 

Sneha death case Varanasi: बिहार की 17 वर्षीय स्नेहा की वाराणसी में संदिग्ध हालात में मौत, परिजन बोले- यह आत्महत्या नहीं, हत्या है

सासाराम की 17 वर्षीय स्नेहा की वाराणसी के गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर न्याय की मांग की है. वहीं, पोस्टमार्टम हाउस से गहने गायब होने पर तीन कर्मचारियों पर FIR दर्ज हुई, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

बिहार के सासाराम की रहने वाली 17 वर्षीय स्नेहा की 1 फरवरी को वाराणसी स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. वाराणसी पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है, लेकिन मृतका के परिजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं. इस मामले को लेकर परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

Advertisement

मृतका के माता-पिता रुचि देवी और सुनील कुमार का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस से उसके गहने चोरी कर लिए गए और नकली गहने परिजनों को सौंप दिए गए. जब इस संबंध में शिकायत की गई, तो वाराणसी पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में कार्यरत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बाद में पुलिस ने शव से चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद किए.

ये भी पढ़ें- सासाराम में दर्दनाक हादसा... कुंभ स्नान के लिए जा रही युवती और 4 माह की बच्ची की ट्रेन से कटकर मौत

न्याय की मांग और मुख्यमंत्री से मुलाकात

परिजनों को इस बात की भी आशंका है कि जिस तरह से उनकी बेटी के गहने चोरी किए गए, उसी तरह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हेरफेर की गई हो सकती है. इसी वजह से वे लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद परिजनों को उम्मीद जगी है कि उन्हें न्याय मिलेगा. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

पुलिस जांच और अगली कार्रवाई

इस मामले में वाराणसी पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और क्या स्नेहा के परिजनों को न्याय मिल पाता है या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement