scorecardresearch
 

तीन लाख का इनामी ओंकार सिंह गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर सहित 4 लोगों की हत्या मामले में था फरार, बिहार STF ने की कार्रवाई

बिहार एसटीएफ ने तीन लाख के इनामी अपराधी ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडी गार्ड्स की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. 21 जुलाई 2023 को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 4 लोगों की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
हत्या का आरोपी ओंकार सिंह.
हत्या का आरोपी ओंकार सिंह.

बिहार एसटीएफ (Bihar STF) ने तीन लाख के इनामी अपराधी ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया है. 21 जुलाई को प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष और उसके तीन बॉडीगार्ड की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इसी हत्याकांड में ओंकार सिंह फरार चल रहा था. ओंकार पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड का भी आरोपी है. उस पर आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र से ओंकार सिंह को अरेस्ट किया है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के तीन लाख के इनामी कुख्यात वांछित अपराधी रंजन ओंकार सिंह को मुशहरी थाना क्षेत्र से पकड़ा. पुलिस अफसरों ने कहा कि सूचना मिली थी कि इलाके में ओंकार सिंह मौजूद है, इसी के बाद टीम ने छापेमारी की.

यह भी पढ़ें: Ex IAS की पत्नी का कत्ल, 50 लाख की ज्वेलरी की लूट और टाइमिंग का खेल... ऐसे सुलझी लखनऊ में हुए हत्याकांड की गुत्थी

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरपुर जिले का कुख्यात भूमाफिया रहा है. उसने मंटु शर्मा, गोविंद शर्मा व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जुलाई 2023 में मुजफ्फरपुर के चर्चित जमीन कारोबारी आशुतोष शाही और उनके साथ मौजूद तीन प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों को गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद सभी की मौत हो गई थी. 

Advertisement

अफसरों ने बताया कि ओंकार सिंह के सहयोगी मंटु शर्मा और गोविंद शर्मा को स्पेशल टास्क फोर्स ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. ओंकार सिंह के विरुद्ध मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में हत्या एवं रंगदारी सहित कई मामले दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement