बिहार के सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के बोदराही गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान बोदराही गांव निवासी देव कृष्ण यादव के रूप में की गई है. जिनकी उम्र लगभग 48 साल थी. निर्मम हत्या करने के बाद उनका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात देव कृष्ण यादव की बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क किनारे खेत मे फेंक दिया था. घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद परिवार में कोहराम
मृतक के शरीर पर गंभीर जख्मों के निशान मिले हैं. जिससे स्पष्ट होता है कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है. इस निर्मम हत्या से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के मद्देनजर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं अभी तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कई स्तरों पर कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश... तीन दोस्तों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, संपत्ति हड़पना चाहता था आरोपी
हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हो सकती है
इस घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें घटना से जुड़े नए तथ्यों का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा.