बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक ई शैलेंद्र के बयान पर विपक्ष भड़क गया. सदन में बजट पर चर्चा के दौरान आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा बोल रहे थे. उनके बाद बीजेपी के विधायक ई शैलेंद्र ने बोलना शुरू किया तो आरजेडी के लोगों पर भौंकने का आरोप लगाया. बीजेपी विधायक की टिप्पणी पर विपक्ष ने आपत्ति भी जताई जिसे डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने असंसदीय नहीं माना. बाद में विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया. आरजेडी विधायक रामवृक्ष सदा ने खुद के दलित होने के कारण बीजेपी विधायक द्वारा अपमानित करने और कुत्ता बताने का आरोप लगाया.
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा
गौरतलब है कि बिहार में तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी यादव के ताजा अभियान को जन विश्वास यात्रा नाम दिया है. हाल ही में तेजस्वी यादव भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ देखे गये थे. बिहार में प्रशांत किशोर पहले से ही जन सुराज यात्रा कर रहे हैं.
2019 के आम चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी आरेडी को एक भी सीट नहीं मिली थी. बिहार की 40 लोक सभा सीटों में से 39 एनडीए और एक कांग्रेस के हिस्से में चली गई थी. तेजस्वी यादव पर 2020 के विधानसभा चुनावों जैसे प्रदर्शन का भी दबाव है - और लगे हाथ 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की भी तैयारी करनी है.
क्रेडिट लेने की होड़
बिहार में नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में चले जाने के बाद से नौकरियों और जातिगत गणना के श्रेय लेने को लेकर खूब जोर आजमाइश चल रही है. बीजेपी और जेडीयू का दावा है कि सब कुछ नीतीश कुमार का किया हुआ है, जबकि तेजस्वी यादव अपने हिस्से के काम पर दावा पेश कर रहे हैं - और जन विश्वास यात्रा के दौरान घूम घूम कर तेजस्वी यादव लोगों को यही सब समझाने की कोशिश करेंगे.