सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों की पिटाई वाला वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर बिहारी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को चिट्ठी लिखी है.
बिहार पुलिस को जो पश्चिम बंगाल पुलिस ने जो जानकारी दी है. उसके मुताबिक बिहारी छात्रों की पिटाई के मामले में आरोपी रजत भट्टाचार्य को हिरासत में लिया गया है. इसी ने सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी छात्रों को धमकाया था.
बांग्ला पक्खो संगठन हिंदी का करता रहा है विरोध
रजत भट्टाचार्य बांग्ला पक्खो नाम के कट्टरपंथी संगठन का सदस्य है. आरोपी से सिलीगुड़ी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार इस संगठन के द्वारा पहले भी पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाने का अभियान चलाया गया था.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल
सिलीगुड़ी में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. छात्रों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो बिहार से परीक्षा देने आए युवकों से मारपीट कर रहा है. पुलिस के अनुसार वह शख्स रजत भट्टाचार्य है, जो बांग्ला पाखो नामक संगठन से जुड़ा है. यह संगठन बंगाली भाषा की वकालत करने के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों से क्यों हुई मारपीट, जानें पूरा मामला
बंगाल के युवकों की नौकरी छीनने की कही बात
वहीं आरोपी राजत भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार और यूपी से नकली प्रमाणपत्र लेकर युवक एसएससी परीक्षा के लिए आ रहे हैं और हमारे युवकों की नौकरियां छीन रहे हैं. हम बंगला पाखो संगठन से हैं और हमें बताया गया था कि उनके पास नकली प्रमाणपत्र हैं. इसलिए हम उन्हें पकड़ने के लिए वहां गए थे.
गिरिराज सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया
बिहार के युवकों से मारपीट के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट ? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?