बिहार के एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के 27 साल के नामी अपराधी चंदन राम को पुलिस ने उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
अधिकारी ने बताया कि चंदन राम पर बिहार में हत्या, जबरन वसूली और जमीन पर कब्जा करने के करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी चंदन राम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा, जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए दिल्ली में उसके ठिकाने पर पहुंची तो उसने और उसके सहयोगी सुंदर ने उन पर गोलियां चला दीं, लेकिन पुलिस ने प्लानिंग के जरिए उसे आखिरकार पकड़ ही लिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंदन पर बिहार की मोतिहारी पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि चंदन राम के सहयोगी सुंदर बिहार में कम से कम तीन आपराधिक मामलों में शामिल था और उसके खिलाफ भी केस दर्ज है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों दिल्ली में रह रहे थे लेकिन बिहार में जबरन वसूली के कॉल के लिए अक्सर नोएडा जाते थे.