बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया. बीती रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस अभी उस मामले का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े कारोबारी को गोली मार दी.
हमले के बाद हर्रख के रहने वाले 42 साल के कन्हैया सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार चिमनी के पास हुई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सदर डीएसपी पहुंचे अस्पताल
वारदात की सूचना पर सदर डीएसपी सुबोध कुमार और नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कारोबारी से घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन कर रहे हैं. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि कन्हैया सिंह की कमर और जांध में लगने की जानकारी डॉक्टरों ने दी है. उनका ऑपरेशन चल रहा है. घायल का बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बेटे को परीक्षा दिलाने गया था कारोबारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कन्हैया सिंह का पुत्र चिक्कू हाई स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है, जिसकी परीक्षा चल रही है. आज कन्हैया अपने पुत्र को स्कूल पहुंचाने गए थे और वहां से वापस बेगूसराय लौट रहे थे. इसी दौरान वनद्वार चिमनी के पास बदमाशों ने पीछे से उन्हें दो गोली मार दी.
गोली लगने से वह जमीन पर गिर गए और बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि पीछे से आ रहे चचेरे भाई ने घायल कन्हैया सिंह को देखा. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.