scorecardresearch
 

Bihar: जहानाबाद में बर्ड फ्लू का खतरा, कई कौवों की मौत से दहशत, प्रशासन बोला- घबराने की जरूरत नहीं

बिहार के जहानाबाद जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है, जहां कई कौवों की मौत की पुष्टि एवियन इंफ्लुएंजा वायरस से हुई है. प्रशासन ने 3 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री फार्म से सैंपल लेना शुरू कर दिया है. हालांकि, जिला प्रशासन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और सभी सावधानी बरती जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के जहानाबाद जिले में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि हाल ही में कई कौवे मृत पाए गए हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन कौवों की मौत एवियन इंफ्लुएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) के कारण हुई है. जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंक्रिता पांडेय ने बताया कि पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में मरे हुए कौवों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए थे, जहां रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.

Advertisement

इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और प्रभावित क्षेत्र के 3 किलोमीटर के दायरे में मौजूद पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि, जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले को अभी तक बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित नहीं किया गया है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि मृत कौवे जंगली और प्रवासी थे.

कौवों की मौत एवियन इंफ्लुएंजा वायरस से हुई

जैसे ही पोल्ट्री फार्म के सैंपल की रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और किसी भी मृत पक्षी की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की गई है.

घटना के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट 

बता दें, बर्ड फ्लू (H5N1) के खतरे से बचने के लिए हमें पक्षियों और जानवरों (बिल्ली) के साथ सीधे संपर्क में नहीं आना चाहिए. डोमेस्टिक पोल्ट्री फार्म के पक्षियों के संक्रमित होने के बाद इंसान के बीच इसके फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. ये वायरस पक्षियों के मल, लार, नाक-मुंह या आंख से स्राव से इंसानों में फैल सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement