scorecardresearch
 

आरा में BJP नेता की गोली लगने से मौत, लाश के पास में पड़ी मिली लाइसेंसी बंदूक... हत्या या आत्महत्या पर गहराया सस्पेंस

आरा में बीजेपी नेता का खून से लथपथ शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला. शव के पास ही उसकी लाइसेंसी बंदूक पड़ी थी. परिजनों को हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस इसे आत्महत्या के एंगल से भी देख रही है. हत्या या आत्महत्या को सस्पेंस बरकार है. मृतक के छोटे भाई भी झारखंड में बीजेपी के बड़े नेता है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता की मौत के बाद लगी भीड़
बीजेपी नेता की मौत के बाद लगी भीड़

Ara News: बिहार के आरा में एक बीजेपी नेता की उसके घर के दरवाजे के पास संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के शव के पास से उसकी लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी थी. इससे यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि ये हत्या है या मृतक ने खुद से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि, मृतक के परिजन इस घटना को हत्या की आशंका से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement

घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव में रविवार सुबह की है.मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी स्वर्गीय रामाधार सिंह के 60 वर्षीय पुत्र शैलेश सिंह है. शैलेश भारतीय जनता पार्टी के बड़हरा प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष थे और वर्तमान में वह बीजेपी बड़हरा मंडल के कार्य समिति सदस्य थे. मृतक के छोटे भाई अजय सिंह भी बीजेपी के एक बड़े नेता और बिहार झारखंड के बड़े उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं.

संदिग्ध परिस्थिति में घर के बाहर मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार रविवार अहले सुबह बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव निवासी और बीजेपी के नेता शैलेश सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने के बाद खून से लथपथ शव उनके दरवाजे के पास पड़ा मिला.  शव के पास मृतक की खुद की लाइसेंसी बंदूक भी मिली. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित पूरे इलाके में खलबली मच गई.इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दी.

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.घटनास्थल पर पुलिस एफएसएल की टीम बुलाकर वहां पड़े साक्ष्य को इकट्ठा कर घटनाक्रम की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
 इधर, मृतक के चचेरे भाई वीर बहादुर सिंह की मानें तो बीजेपी नेता शैलेश सिंह का आज सुबह दरवाजे के पास गोली लगने से खुन से लथपथ उनका शव पड़ा मिला है और उनका लाइसेंसी बंदूक भी वहीं पड़ा था.वह घर में अकेले ही सोते थे.हम लोगों को आशंका है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी  है. हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है यह हम लोगों को पता नहीं है.

हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस
वहीं, बड़हरा थाना के सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रसाद ने घटना के संबंध में पुछे जाने पर बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि बखोरापुर गांव के शैलेश सिंह नाम के एक व्यक्ति अपने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार लिया है.घटना हत्या या आत्महत्या है इसका पता और घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement