पटना सिटी में बीते दिन बीजेपी पार्टी के मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड को महज 60 घंटे बाद खुलासा कर करण नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया और दो अन्य फरार की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 9 सितंबर 2024 की सुबह चौक थानान्तर्गत नई सड़क के पास मुन्ना शर्मा कि बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने SIT टीम का गठन किया था. सीसीटीवी जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गई और करण कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अन्य फरार आरोपियों की तालाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि वारदात में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था उसे 7 सितंबर को जनकपुर इलाके से चोरी की गई थी.
बीजेपी नेता की हत्या का एक आरोपी फरार
करण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो सन्नी के साथ शराब का धंधा करता था. मुन्ना शर्मा बहुत परेशान करता था. कुछ पहले उसका सन्नी से विवाद भी हुआ था. 6 सितंबर को सन्नी ने हथियार और कारतूस का इंतजाम किया और 7 सितंबर को जक्कनपुर इलाके से एक बाइक चोरी की. फिर हमने गोली मारकर उसका मर्डर कर दिया.
दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद सन्नी ने अपना लुक बदलने के लिए बाल कटवा लिए थे. बावजूद इसके वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. 2021 में बेऊर जेल में सन्नी और करण की दोस्ती हुई थी. जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.