scorecardresearch
 

'हिंदुत्व अगर भड़क जाएगा तो देश में रहना मुश्किल हो जाएगा', ओवैसी पर भड़के BJP MLA

बिहार के पूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज बबलू ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, ओवैसी देश के नौजवानों को भड़काना चाहते हैं... मुझे लगता है जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उससे वो घबराहट में हैं.

Advertisement
X
ओवैसी पर भड़के BJP MLA नीरज बबलू
ओवैसी पर भड़के BJP MLA नीरज बबलू

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने भाषण और एक धर्म के खिलाफ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो अक्सर अपने भाषणों में मुस्लिम नौजवानों को अपनी मिल्ली हमीयत और ताकत को बरकरार रखने के लिए भड़काते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक भाषण में राम मंदिर पर निशाना साधते हुए मुस्लिम नौजवानों से मस्जिदों को आबाद रखने की अपील की थी.

Advertisement

'नौजवानों को भड़काना चाहते हैं ओवैसी...'

ओवैसी के इस बयान पर भाजपा नेता नीरज बबलू ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वो (ओवैसी) देश के नौजवानों को भड़काना चाहते हैं... मुझे लगता है जो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उससे वो घबराहट में हैं... वो उन्माद फैला रहे हैं... अगर वो उन्माद फैलाने का प्रयास करेंगे तो वो हिंदुत्व की ताकत को वो नहीं समझ रहे हैं... हिंदुत्व अगर भड़क जाएगा तो देश में रहना मुश्किल हो जाएगा... ऐसे उग्रवादी तत्व को तुरंत जेल में भेज देना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता ने भी किया था विरोध

नीरज बबलू से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ओवैसी का बयान भड़काऊ है और हिन्दुओं के प्रति द्रोह की भावना दिखाता है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह संवैधानिक व्यवस्था के अधीन हो रहा है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर श्री राम जन्मस्थान हिन्दुओं को सौंपा गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो ओवैसी का वीडियो

असदुद्दीन ओवैसी के इस विवादित भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुस्लिम कौम के नौजवानों से अपील करते हुए कहते हैं. आप अपनी मिल्ली हमीयत को अपनी ताकत को बरकरार रखिए. अपनी मस्जिदों को आबाद रखिए. नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूं, हमने हमारी मस्जिद गंवा दी और वहां क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं. नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों तकलीफ नहीं होती?

जहां हमने 500 साल बैठक कुरान-ए-करीम का ज्रिक किया हो, आज वो जगह हमारे पास नहीं है. क्या तुम्हें नहीं दिख रहा है कि तीन-चार मस्जिदें को लेकर भी साजिश हो रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है. कही ऐसा न हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन जाएं. मुझे उम्मीद है... आज का ये नौजवान जो कल का बूढ़ा होगा... वो अपनी नजरों को आगे रखकर, अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचेगा कि किस तरीके से मुझे अपने आपको, अपने खानदान को, अपने शहर को, अपने मोहल्ले को बचाना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement