बिहार में बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे होली के दिन घर के अंदर रहें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे. उनके इस बयान पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी आपत्ति जताई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधायक पर कार्रवाई करने और FIR दर्ज करने की मांग की.
बीजेपी विधायक ने क्या कहा था?
मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हफ्ते में एक दिन जुमा (शुक्रवार) आता है और इस बार होली के दिन पड़ रहा है. मुसलमानों को चाहिए कि वे हिंदुओं को त्योहार मनाने दें और अगर उन्हें रंग लगने से दिक्कत है, तो वे घर में ही रहें.'
जब उनसे रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के रोज़े और जुमे की नमाज़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इनका हमेशा से दोहरा रवैया रहा है. अबीर-गुलाल बेचकर पैसा कमाने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन अगर रंग के कुछ छींटे उनके कपड़ों पर पड़ जाएं, तो इन्हें जहन्नुम का डर सताने लगता है.'
तेजस्वी यादव का पलटवार
इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'यह विधायक समझते हैं कि बिहार उनके बाप का राज है? इनके खिलाफ सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए FIR दर्ज होनी चाहिए.'
तेजस्वी ने आगे कहा, 'बिहार में संघ-भाजपा और संघ परिवार की नफरत फैलाने की कोशिशें हमेशा नाकाम रही हैं. ये विधायक सोचते हैं कि मुस्लिम भाइयों को डराया जा सकता है, लेकिन बिहार की मिट्टी ऐसी नहीं है. यहां हर मुस्लिम की हिफाजत कम से कम 5-6 हिंदू करेंगे.'
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे विधायक को तलब करें और उनकी अल्पसंख्यक विरोधी टिप्पणी पर फटकार लगाएं. हालांकि, उन्होंने यह भी तंज कसा कि नीतीश कुमार अब अपने होश में नहीं लगते.
सरकार की ओर से क्या आया जवाब?
इस पूरे विवाद पर बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और जेडीयू नेता ज़मा खान ने बयान दिया, 'होली और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन को पूरी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी.'
इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और अब यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.