scorecardresearch
 

दरभंगा: सड़क और नाले की मांग लेकर आया फरियादी, विधायक के बेटे ने कर दी पिटाई

बिहार के दरभंगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि जब एक फरियादी अपने गांव में सड़क और नाले की मांग को लेकर विधायक से मिलने गया तो बीजेपी विधायक के बेटे ने उसकी पिटाई कर दी. अब पीड़ित भोला यादव ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो थाने जाएंगे और आरोपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे.

Advertisement
X
विधायक के बेटे ने कर दी पिटाई
विधायक के बेटे ने कर दी पिटाई

बिहार के दरभंगा जिले में एक विधायक के बेटे पर फरियादी से मारपीट का आरोप लगा है जिसका वीडियो भी सामने आया है.  हायाघाट से बीजेपी के विधायक रामचंद्र साह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सड़क-नाले की मांग करने पर विधायक और उसके बेटे ने फरियादी भोला यादव के साथ मारपीट की है. 

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित भोला यादव ने विधायक रामचंद्र साह और उनके बेटे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो जल्द ही थाने में भी शिकायत दर्ज कराएंगे.

वहीं आरोपों में घिरे हायाघाट के विधायक रामचंद्र साह ने भी कैमरे पर अपनी सफाई देते हुए स्वीकार किया कि उनके घर यह फरियादी पहुंचा था लेकिन चुपके से वीडियो रिकार्डिंग करने के कारण उनके बेटे द्वारा मोबाइल बंद करने को लेकर बहस हो गई थी.

विधायक ने मारपीट से किया इनकार

उन्होंन कहा कि बहसबाज़ी और धक्कामुक्की हुई थी लेकिन फरयादी के साथ कोइ मारपीट नहीं की गयी. उन्होंने फरियादी की नियत पर सवाल खड़े करते कहा कि उन्हें फंसाने और बदनाम करने की साजिश रची गई है. विधायक ने फरियादी पर ही कई आरोप लगा दिए. दरअसल पूरा मामला एक सप्ताह पहले का है जब हायाघाट के रहने वाले निवासी भोला यादव अपने गांव में सड़क और नाले की मांग को लेकर विधायक रामचंद्र साह के आवास पर पहुंचे थे.

Advertisement

न्याय नहीं मिला तो जाऊंगा थाने: फरियादी 

विधायक से बातचीत को फरियादी चुपके से मोबाइल पर रिकार्डिंग भी कर रहा था,  विधायक अपनी बात फरियादी भोला यादव से करते वीडियो में दिखाई भी दे रहे हैं. इसी दौरान फरयादी की कुछ बातों से विधायक नाराज भी दिखाई देते है. आरोप है की इसी बीच अचानक विधायक के बेटे को इसकी भनक लगी और वो भी पीछे से पहुंच गया. फरियादी द्वारा रिकार्डिंग वाले मोबाइल को पहले विधायक के बेटे ने छीनने की कोशिश की और इसमें सफल नहीं होने पर उसकी पिटाई कर दी.

पीड़ित भोला कुमार यादव ने कहा कि विधायक वीडियो रिकार्डिंग से नाराज थे लेकिन उन्होंने रिकार्डिंग बंद करने की बात नहीं कही बल्कि बेटे से उनकी पिटाई करवा दी. उन्होंने अभी पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की है लेकिन जल्द ही वो थाने में लिखित शिकायत देंगे.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement