scorecardresearch
 

'बिहारी तमिलनाडु में बदनाम हो रहा है, मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? ' नीतीश कुमार पर भड़के रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश जी को प्रधानमंत्री और संयोजक बनने की चाहत है लेकिन उन्हें कोई पूछ ही नहीं रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती मना रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद कई वरिष्ठ नेताओं ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.  इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी वाजपेयी को याद किया और कहा, अटल जी हमको बहुत मानते थे. उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट में जगह दी.फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया. 

Advertisement

'रोज बिहार की इज्जत कम हो रही है'

इसके बाद बीजेपी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. दयानिधि मारन के बयान का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, नीतीश कुमार खुद क्या काम कर रहे हैं? बिहारी तमिलनाडु में बदनाम हो रहा है, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं कि वो उनसे बात करें. रोज बिहार की इज्जत कम हो रही है. बिहार में लूट हत्या में लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन नीतीश जी समझने को तैयार नहीं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश जी को प्रधानमंत्री और संयोजक बनने की चाहत है लेकिन उन्हें कोई पूछ ही नहीं रहा, ये पीड़ा है. प्रसाद ने कहा कि अगर इंडिया एलायंस में सब ऑल इज वेल है तो इतनी उठापटक क्यों? 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

Advertisement

सम्राट चौधरी बोले- सीएम मानसिक रूप से बीमार

वहीं नीतीश के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा की कृपा से रेल मंत्री बने थे. सम्राट चौधरी ने कहा, 'राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उस पद पर नही जाने की बात कही थी और 18 साल से मुख्यमंत्री हैं.  मुख्यमंत्री मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं. अटल जी के दिल में बिहार था और नाम में बिहारी, इससे बड़ा प्रतीक क्या हो सकता है बिहार प्रेम का.बिहार को स्पेशल पैकेज किसी प्रधानमंत्री ने दिया तो वो अटल थे. इस देश के निर्माण में देश को सुशासन की ओर ले जाने वाले सिर्फ अटल जी थे.'

जदयू के विलय को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा, 'कौन तोड़ रहा है? क्या लेना देना है हम लोगों को. हमें कोई सरकार नहीं बनानी है. सरकार जिनको बनानी है वो चिंता करें. इंडी गठबंधन के लोगों को चाहे वो लालू यादव हों, नीतीश कुमार हों, या माले के लोग हों सबको हारने का काम करना है. इंडी गठबंधन के लोगों को चुनाव में हराकर भारतीय जनता पार्टी विजयी होगी.'

भाजपा की कृपा से बने सीएम बने नीतीश

INDIA गठबंधन में नीतीश की नाराजगी पर सम्राट चौधरी ने कहा, 'नीतीश जी आप गार्जियन है मैं हाथ जोड़ता हूं.आप बुजुर्ग हो चुके हैं और मानसिक रूप से आप बीमार भी चल रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है इसका बदला 2024 के चुनाव में जनता लेगी. जो आदमी 18 साल से भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री और 6 साल रेल मंत्री रहा हो, वह कह रहे हैं कि हमारी कोई लालसा नहीं है. 1999 की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखिए उस समय भी उन्होंने कहा था की राबड़ी देवी मुख्यमंत्री हो गई तो उस पद पर जाने की कोई इच्छा नहीं है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement