scorecardresearch
 

'नीतीश कुमार की बदौलत आज...', बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जमकर की CM की तारीफ

दो दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. जेपी नड्डा ने पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की बदौलत आज बिहार बदलता दिख रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाल अग्रणी राज्य बनाया है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की बदौलत आज बदलता बिहार दिख रहा है. कई मामलों में बिहार राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद बिहार को मिलता रहा है और पीएमसीएच के गौरवशाली अतीत की भी चर्चा की.

जेपी नड्डा ने कहा कि 1925 में स्थापित इस अस्पताल का काम बहुत पहले शुरू हो गया था. इस अस्पताल को प्रथम विश्वयुद्ध में घायल सैनिकों के उपचार का गौरव भी प्राप्त है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साल 1918 से 1936 के बीच जब हैजा का प्रकोप था, तब भी इस् अस्पताल ने आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई. उन्होंने पीएमसीएच से पढ़कर निकले डॉक्टर्स का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां पीएमसीएच से निकले डॉक्टर ना हों.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुस्लिम वोट लिए, दंगे नहीं रोके', पीएम मोदी की मौजूदगी में नीतीश का RJD-कांग्रेस पर बड़ा हमला

बीजेपी अध्यक्ष से मिलने पहुंचे नीतीश

इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है और चुनावी साल में जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात अहम बताई जा रही है. बीजेपी के कई नेता यह कह चुके हैं कि चुनाव नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ा जाएगा लेकिन सीएम पर फैसला चुनाव बाद होगा.

यह भी पढ़ें: MLC बने रहेंगे लालू के करीबी सुनील सिंह, नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

ऐसे में नीतीश कुमार और जेपी नड्डा की मुलाकात सियासी नजरिये से भी अहम मानी जा रही है. इस दौरान बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement