scorecardresearch
 

Bihar: जमीनी विवाद में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

आरा में एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गांव के नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement
X
बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)
बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)

बिहार के आरा में हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह घटना जमीनी विवाद को लेकर हुई. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने गांव के नामजद युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.

Advertisement

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध के पास मंगलवार सुबह हुई. मृतक की पहचान बड़हरा प्रखंड के सिन्हा थाना क्षेत्र के कुदरिया गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह के तौर पर हुई. जो बीजेपी का कार्यकर्ता भी था और नगर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर के पास अपने पूरे परिवार के साथ रह रहा था.

बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन भी शुरू की. मृतक के मौसा हरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रिंस कुमार सिंह का जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही नामजद लोगों के साथ झगड़ा चल रहा था. पूर्व में इस विवाद को सुलझाने के लिए कई बार बड़हरा क्षेत्र के स्थानीय बीजेपी विधायक राघवेन्द्र सिंह के द्वारा पंचायती भी हुई थी.

Advertisement

नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

मंगलवार को उसी सिलसिले में प्रिंस सिंह बीजेपी विधायक राघवेन्द्र सिंह के आवास पर मिलने जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए गांव के नामजद शख्स हरेन्द्र सिंह और उसके बेटे ने घेरकर प्रिंस को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.  इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और वो आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement