scorecardresearch
 

Samastipur Children Murder Case: समस्तीपुर में लापता तीन मासूमों के शव कुएं में मिले, पारिवारिक विवाद की आशंका

बिहार के समस्तीपुर जिले में लापता तीन मासूम बच्चों के शव रविवार को एक कुएं से बरामद हुए हैं. मृतकों की पहचान तरुण, तान्या और तनिष्क के रूप में हुई है. पिता चंदन महत्ता ने शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को कारण मान रही है और जांच जारी है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों के शव रविवार को एक कुएं से बरामद किए गए. ये बच्चे शनिवार से लापता थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और बच्चों के शव उनके घर के पास स्थित एक कुएं से बरामद किए.

Advertisement

जानकारी के मुतबिक, चकमेहसी के रहने वाले चंदन महथा के तीन बच्चे  तरुण कुमार (6), तान्या कुमारी (4.5) और तनीष्क (2.5) शनिवार को अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्चों का कोई पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली भगदड़ में समस्तीपुर के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

पारिवारिक विवाद का शक

इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम बनाई और इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. रविवार को उनके घर के पास स्थित एक कुएं से तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक विवाद में किसी ने इन बच्चों को कुएं में फेंक दिया होगा. प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है. हालांकि, अभी मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पुलिस सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है और दोषियों की तलाश के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement