scorecardresearch
 

बिहार के सीवान में एक साथ तीन जगहों पर गिरे पुल... कल सारण में धराशायी हो गए थे दो Bridge

बिहार के सीवान जिले (Siwan) में एक ही दिन में तीन पुलों के गिरने की खबर आई है. इससे पहले कल भी इसी तरह की घटना सारण जिले में हुई थी, जहां दो पुल धराशायी हो गए थे. अधिकारियों का कहना है कि पुल कई साल पुराने थे, जर्जर हो चुके थे. अब प्रशासन और शासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द नए पुल बनाए जाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो.

Advertisement
X
सीवान में गिरा पुल. (Video Grab)
सीवान में गिरा पुल. (Video Grab)

बिहार के सीवान जिले (Siwan) के महाराजगंज प्रखंड में एक साथ आज तीन जगहों पर पुल गिर कर ध्वस्त हो गए. देवरिया पंचायत में गंडकी नदी के दो पुल जो 6 से 10 लाख की लागत से 1998 में सांसद निधि से बने थे, ये दोनों पुल गिर गए. वहीं तीसरा पुल इसी प्रखंड के सिकंदरपुर गांव के छाड़ि पर बना था, वह भी ध्वस्त हो गया.

Advertisement

बता दें कि 10 दिन पहले भी पटेढ़ी गरौली पुल गिरकर ध्वस्त हो गया था. जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से डीएम ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए साफ सफाई कराई जा रही है. पानी के तेज बहाव से मिट्टी कटाव के कारण इस तरह की घटना हो रही है. यह सभी पुल वर्षों पुराने जर्जर हैं. इन्हें सरकार और प्रशासन ने तुरंत बनवाने का फैसला लिया है, ताकि किसानों या आमजनों को परेशानी न हो.

यहां देखें Video

कल सारण जिले में गिरे थे दो पुल

बता दें कि कल भी इसी तरह की घटना सारण जिले में हुई थी. यहां आज एक ही दिन में दो पुल गिर गए थे. दोनों पुल एक ही इलाके में एक दूसरे से बमुश्किल 1 किलोमीटर की दूरी पर थे. पहला पुल जनता बाजार थाना क्षेत्र के ढोढ़ नाथ मंदिर के पास गंडक नदी पर स्थित था, जो पानी का तेज बहाव नहीं झेल सका. नदी की तेज धार में पुल का एक पिलर बह गया. इस पुल का निर्माण 2004 में तत्कालीन विधायक धूमल सिंह की अनुशंसा पर कराया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब तक 11... बिहार में धड़ल्ले से गिर रहे ब्रिज, एक ही दिन में 5 पुल टूटने का बना रिकॉर्ड

वहीं दूसरा पुल इस पुल से बमुश्किल 1 किलोमीटर पर स्थित था. यह पुल भी गंडक नदी पर ही था. ग्रामीणों के अनुसार, इस पुल का निर्माण अंग्रेजी शासन में हुआ था. इसकी उम्र लगभग 100 वर्ष से भी ज्यादा बताई जा रही है. यह पुल भी मानसून की पहली जोरदार बारिश से नदी में हो रहे तेज बहाव को नहीं झेल सका और नदी में समा गया. इसके गिर जाने से पुल के दोनों ओर बसे गांव से लोगों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने क्या कहा?

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अच्छी बारिश हुई है. जो पुल गिरा है, वो 1982 का है. उस समय कांग्रेस की सरकार थी. फिर आरजेडी की सरकार थी. पुल गिरने के मामलों पर सीएम नजर रखे हुए हैं. सारे पुलों के रखरखाव पर सरकार की नजर है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, एक्शन लिया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

पुल गिरने की घटना को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- 4 जुलाई यानि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा. कल 3 जुलाई को ही अकेले 5 पुल गिरे. 18 जून से लेकर अभी तक 12 पुल ध्वस्त हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर हैं. सोच रहे हैं कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें? सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलाप दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement