scorecardresearch
 

बेगूसराय: नाले के टूटे ढक्कन ने ली 11 वर्षीय बच्ची की जान, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश

बिहार के बेगूसराय में नगर निगम की लापरवाही के चलते 11 वर्षीय मासूम बच्ची मीठी कुमारी की जान चली गई. शहर के वार्ड 31 स्थित मीरगंज मोहल्ले में टूटे नाले के ढक्कन में पैर फंसने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

बिहार के बेगूसराय में नगर निगम की लापरवाही के कारण 11 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. शहर के वार्ड 31 स्थित मीरगंज मोहल्ले में नाले के टूटे ढक्कन में पैर फंसने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. 

Advertisement

दरअसल, शहर के वार्ड-31 स्थित मीरगंज मोहल्ले में रंजीत राम की 11 वर्षीय पुत्री मीठी कुमारी 14 नवंबर की देर शाम घर के सामने नाले के टूटे ढक्कन में पैर फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलवेकर्मी, इंजन और बोगी के बीच दबने से दर्दनाक मौत... बेगूसराय में बड़ी लापरवाही  

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मीरगंज मोहल्ले की गली में वर्षों से नाले के ढक्कन टूटे हुए हैं और सड़क किनारे बने नाले के ढक्कन भी टूटे हुए हैं. यहां आने वाले राहगीर और मोहल्ले के लोग इस टूटे नाले के ढक्कन में गिरकर चोटिल हो जाते हैं. कई बार नगर निगम और स्थानीय पार्षद से शिकायत की गई कि टूटे नाले के ढक्कन को ठीक कराया जाए.

Advertisement

बिना शिकायत के शव का किया अंतिम संस्कार

लेकिन नगर निगम प्रशासन और स्थानीय पार्षद सिर्फ आकर देखते हैं और आश्वासन देते हैं. मगर, आज तक ढक्कन को नहीं बदला गया. इसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग घायल होते रहते हैं. अब एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. स्थानीय लोग नगर निगम प्रशासन से काफी नाराज हैं. हालांकि, मौत के बाद परिजनों ने बिना लिखित शिकायत के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

करीब एक दर्जन लोग पहले भी हो चुके हैं घायल

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के टूटे ढक्कन को लेकर कई बार शिकायत की गई. लेकिन ढक्कन को ठीक करने या बदलने का काम नहीं किया गया. इसके कारण शनिवार को एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले भी इस टूटे नाले के ढक्कन से गुजरते समय करीब एक दर्जन लोग गिरकर घायल हो चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement