scorecardresearch
 

साली की शादी में दिल्ली से बिहार जा रहे जीजा समेत 4 लोग जहरखुरानी के शिकार, लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर

दिल्ली से साली की शादी में शामिल होने ट्रेन से जा रहे जीजा समेत चार लोग नशाखुरानी गैंग का शिकार हो गए. इन लोगों ने पीड़ितों को पहले कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और फिर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए.

Advertisement
X
बिहार जा रहे चार लोग ट्रेन में जहरखुरानी के शिकार
बिहार जा रहे चार लोग ट्रेन में जहरखुरानी के शिकार

दिल्ली से साली की शादी में बिहार के समस्तीपुर ट्रेन से जा रहे जीजा समेत एक ही परिवार के चार लोगों को नशाखुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है. उन्हें अचेत अवस्था में मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बोगी में सवार यात्रियों के मुताबिक इन लोगों ने सिवान में कोल्ड ड्रिंक्स पी थी. 

Advertisement

अवध-असम एक्सप्रेस में एक ही परिवार के चार लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर गिरोह ने शादी का जोड़ा और लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया. सभी पीड़ितों को मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल तीन की हालत सामान्य है, जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.  

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया, समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राम संतोष कुमार दिल्ली में रहते हैं. वहां एक चप्पल की फैक्ट्री में काम करते हैं. मई के दूसरे सप्ताह में उनकी साली की शादी है, जिसकी वजह से वह अवध असम एक्सप्रेस से समस्तीपुर जा रहे थे. स्लीपर बोगी में टिकट था. उनके साथ पत्नी, ससुर और बेटा भी था. बोगी में पहले से ही भीड़ थी. गोरखपुर स्टेशन से निकलने के बाद कुछ लोग उनके पास पहुंचे. 

Advertisement

उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि वो भी समस्तीपुर ही जा रहे हैं. इसके बाद सभी आपस में घुल-मिल गए. फिर सिवान से पहले उन्हें कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई. कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी. तबीयत खराब होने की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी गई. तबतक ट्रेन हाजीपुर पहुंच गई. फिर इसकी सूचना आरपीएफ मुजफ्फरपुर को दी. जहां से आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक महिला हाजीपुर में ही उतर गई.   

पीड़ित के एक रिश्तेदार विजय कुमार ने बताया कि मेरे भैया अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से घर आ रहे थे. उनके साथ साला और ससुर भी थे. इस बीच उन्हें नशा देकर बेहोश कर दिया गया. ये लोग शादी का सामान लेकर दिल्ली से आ रहे थे. कितना सामान लूटा गया है उसकी जांच चल रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement