बिहार में दरभंगा शहर के DMCH परिसर के अंदर देर रात सड़क किनारे अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इसमें अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाया गया. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. ये एक्शन दरभंगा सदर के अंचल अधिकारी की मौजूदगी में हुआ.
बताते चलें कि जैसे ही DMCH परिसर के अंदर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर पहुंचा, ज्यादातर लोग दुकानों का सामान निकालकर मौके से भाग गए. ये पहला मौका नहीं है जब दरभंगा DMCH परिसर में अवैध दुकानों को हटाया गया. करीब एक महीने में दूसरी बार अस्पताल परिसर की सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया है.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में कैद Haldwani Violence का सच... सिर पर बाइक के हेलमेट और कैरेट रखकर पुलिस ने ऐसे बचाई जान
अतिक्रण हटाने के बावजूद बार-बार अतिक्रमण होने से मौके पर मौजूद अधिकारी ने स्थानीय थाने के साथ साथ DMCH प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. अंचल अधिकारी इंद्रासन साह ने बताया कि पिछले महीने ही इस अतिक्रमण को हटवाया था. इसकी सूची बनाकर थाने भी भेजी गई थी.
DMCH प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए- इंद्रासन साह
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं उच्च न्यायलय के एक आदेश को कोट करते हुए लिखा था कि एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अगर अतिक्रमण होता है तो स्थानीय थाना इसका जिम्मेदार होगा. बावजूद इसके अतिक्रमण हुआ. यह पूरा परिसर DMCH का है. ऐसे में DMCH प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.