बिहार में शराबबंदी के बाद से ही नशेड़ी नशीली दवा का उपयोग बड़ी तेज़ी से बढ़ गया है. वैसे ऐसी दवा में थोड़ा बहुत ही निकोटिन होता है और डॉक्टर की सलाह पर मरीज को ठीक करने के लिए दी जाती है. मगर, ऐसे ही निकोटिन वाले नशीली दवा को नशेड़ी ओवर डोज लेकर नशे के रूप में प्रयोग करने लगे हैं. लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को दरभंगा के लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भिगो मोहल्ले से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा भी बरामद की गई है. इसमे करीब दो सौ से ज्यादा सिर्फ निकोटिन वाले सिरप मिले हैं. इसके आलावा नशीली टेबलेट भी बरामद हुई है. आरोपी कारोबारी की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar: दरभंगा पुलिस ने कर दिया कमाल! एक ही रात में पकड़ लिए 30 वांटेड बदमाश
आरोपी दरभंगा जिले के सिमरा गांव का रहनेवाला
बताया जाता है की शमीम दरभंगा जिले के सिमरा गांव का रहनेवाला है. तत्काल दरभंगा पुलिस ने सभी नशीली दवा को जब्त कर लिया और कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुरे मामले की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप साह थाने पहुंचकर प्रतिबंधित नशीली दवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
मामले में ड्रग इंस्पेक्टर ने कही ये बात
ड्रग इंस्पेक्टर संदीप साह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से दवा संबंधित कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया है. जितने भी दवा बरामद हुए सभी प्रतिबंधित के आलावा निकोटिन युक्त है. तत्काल आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. बरामद दवा में दो सौ से ऊपर सिर्फ शिरप है, जबकि कुछ नशीली टेबलेट भी मिले हैं. अभी सभी दवा का आकलन किया जा रहा है.