बिहार के बक्सर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक युवक ने कट्टे से केक काटने बाद फायरिंग की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव का है, जहां गणेश साह नाम के युवक ने अपने जन्मदिन की पार्टी में देसी कट्टे से केक काटा.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गणेश साह अपने दोस्तों और स्थानीय लोगों के बीच खड़ा होकर कट्टे से केक काटता है. इसके बाद वह उसी कट्टे से फायरिंग की कोशिश करता है, लेकिन गोली नहीं चलती. इसके बाद उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक हर्ष फायरिंग करता है.
युवक देसी कट्टे से काटा केक, फिर की फायरिंग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गणेश साह बक्सर जिले के पिथनी गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं.
वीडियो के वायरल होती ही पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से आया था और इसमें और कौन-कौन शामिल थे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की आगे जांच कर रही है. आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है.