scorecardresearch
 

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट विस्तार की तैयारी, BJP से 3 और JDU कोटे से 2 बन सकते हैं नए मंत्री

बिहार में विधानमंडल के बजट सत्र के पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना है. यहां 28 फरवरी को बजट सत्र शुरू हो रहा है. संभावना है कि कुल 5 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह कैबिनेट में दूसरे चेहरे को जगह मिल सकती है.

Advertisement
X
पटना में एक बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (पीटीआई- फोटो)
पटना में एक बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (पीटीआई- फोटो)

बिहार में विधानमंडल के बजट सत्र के पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना है. यहां 28 फरवरी को बजट सत्र शुरू हो रहा है. उससे पहले कैबिनेट विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात में इस पर सहमति बनी है.

Advertisement

कुल 5 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह कैबिनेट में दूसरे चेहरे को जगह मिल सकती है. बीजेपी कोटे से तीन और जेडीयू कोटे से 2 नए मंत्री बन सकते हैं.

इधर, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावडे आज दिल्ली रवाना होने वाले हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय नेतृत्व की तरफ से संभावित मंत्रियों की जो लिस्ट दी जाएगी, उस पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलेगी. उसके बाद ही कैबिनेट विस्तार होगा.

कैबिनेट के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश

दरअसल, विधानसभा चुनाव के पहले जातीय समीकरण को ध्यान में रखा जा रहा है. हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए नेताओं को कैबिनेट में एडजस्ट करने की कोशिश की जा रही है. इसके पहले भी कैबिनेट विस्तार को लेकर पहल हुई थी, लेकिन अब तक विस्तार नहीं हो पाया. सूत्रों के मुताबिक अगर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलती है तो गुरुवार को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

Advertisement

वहीं, कैबिनेट विस्तार में जेडीयू से कौन चेहरा शामिल होगा? इस पर नीतीश कुमार को अंतिम फैसला करना है. बीजेपी कोटे के कई मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास कुल तीन विभाग हैं. इसके अलावा मंत्री मंगल पांडे और नीतीश मिश्रा के पास भी दो-दो विभाग हैं. अगर सभी मंत्रियों के पास एक-एक विभाग रहना है तो कर विभाग मौजूद मंत्रियों के पास से हटेंगे. 

दिलीप की जगह दूसरे चेहरे को मिल सकता है मौका

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल कैबिनेट से बाहर आ सकते हैं. उनकी जगह कोई नया चेहरा कैबिनेट में शामिल हो सकता है. अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को करना है.

सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी नेतृत्व ने अपनी तरफ से नए चेहरों के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है. केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीतीश कुमार के पास लिस्ट भेजी जाएगी.

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कोटे से कम से कम तीन नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. जबकि जदयू कोटे से दो चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

bihar

नीतीश कैबिनेट में फिलहाल अभी मंत्रियों की संख्या 30 है. जबकि 6 पद खाली हैं. इस समय बीजेपी से 15, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोर्ट से मंत्री है.

Advertisement

बिहार में 28 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होगी और 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा.

बिहार में एनडीए की सरकार है. अलायंस में बीजेपी, जेडीयू, HAM, LJP (R) शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम हैं. बिहार में बीजेपी के 80 विधायक हैं और जेडीयू के 44 विधायक हैं. जीतनराम मांझी की पार्टी HAM (S) के चार विधायक हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement