scorecardresearch
 

नवादा में तेज रफ्तार का कहर... अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की हुई मौत

नवादा के रजौली थानाक्षेत्र में नीलगाय के सड़क पर बीचोबीच आ जाने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
X
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत.
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत.

बिहार के नवादा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला नवादा रजौली-सिरदला-गया स्टेट हाइवे का है. यहां रजौली थाना इलाके के बैरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियों कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिस कारण स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है. जिनका इलाज नवादा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पांच युवक एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. तभी रास्ते में एक नीलगाय सड़क के बीचोबीच आ गई. इस कारण स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी विवेक कुमार और रोशन कुमार एवं सिरदला थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है.

Advertisement

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. उन्होंने ही बताया कि नीलगाय के सड़क के बीचोबीच आने के कारण कारण ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह पेड़ से जा टकराई.

Live TV

Advertisement
Advertisement