scorecardresearch
 

Conspiracy to Make Fake Notes: YouTube से सीखी जाली नोट बनाने की तकनीक, केंद्रीय जांच एजेंसी ने युवक को किया गिरफ्तार

बिहार के खगड़िया में केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी कर मोहम्मद जिशान बदर को गिरफ्तार किया, जो ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में जाली नोट बनाने की साजिश रच रहा था. उसके घर से 99 शीट कॉटन पेपर, दो लैपटॉप, प्रिंटर और पासपोर्ट बरामद हुए. पुलिस के अनुसार, उसने नोट बनाने की तकनीक यू-ट्यूब से सीखी थी.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

बिहार के खगड़िया जिले में केंद्रीय जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. इस छापेमारी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में जाली नोट छापने की योजना पर काम कर रहा था. यह गिरफ्तारी राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम द्वारा की गई, जिसने छानबीन के बाद युवक के घर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद जिशान बदर के रूप में हुई है, जो खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव का निवासी है. जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि वह ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन की आड़ में जाली नोट तैयार करने की साजिश रच रहा था. इसके लिए उसने हाई-सिक्योरिटी पेपर ऑनलाइन मंगवाया था, जो आमतौर पर असली नोट छापने में इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय के डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज, पति-पत्नी ने वीडियो जारी कर रखी अपनी बात

बरामद सामग्रियां और कार्रवाई का विवरण

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने जब गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव स्थित जिशान के घर पर छापा मारा, तो वहां से कई महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद हुईं, जिनमें 99 शीट उच्च गुणवत्ता वाला कॉटन पेपर, जिसका उपयोग जाली नोट बनाने के लिए किया जाता था. दो लैपटॉप और एक प्रिंटर, जो संभवतः नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे. पासपोर्ट, बैंक पासबुक और कई एटीएम कार्ड, जो उसके अन्य संदिग्ध वित्तीय लेन-देन की ओर इशारा करते हैं.

Advertisement

जाली नोट बरामद नहीं, लेकिन साजिश के सबूत मिले

गौरतलब है कि जिशान बदर के घर से कोई जाली नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन जिन वस्तुओं की बरामदगी हुई है, वे इस साजिश को साबित करने के लिए पर्याप्त हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी का मानना है कि वह जाली नोट छापने के अंतिम चरण में था और जल्द ही नकली नोटों का निर्माण शुरू कर सकता था. मोहम्मद जिशान बदर के खिलाफ गोगरी थाना में देश विरोधी गतिविधि और जाली नोट बनाने के लिए कागज की तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल थे.

YouTube से सीखी थी जाली नोट बनाने की तकनीक

एसपी राकेश कुमार ने बताया, मोहम्मद जिशान बदर को जाली नोट बनाने की प्रेरणा यू-ट्यूब वीडियो से मिली थी. उसने ऑनलाइन वीडियो देखकर नकली नोट छापने की प्रक्रिया सीखी और इसके लिए विशेष प्रकार का पेपर मंगवाया था. इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यदि इसमें कोई अन्य आरोपी शामिल पाया जाता है, तो उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement