बिहार के पटना में 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना के बाद लोगों ने फुलवारी शरीफ-एम्स रोड पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मामला फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नौसा इलाके का है. यहां के एक अपार्टमेंट से बच्ची का शव बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई. डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar: तलवार से काट दी उंगली, बच गई गर्दन... पटना में 'जय महाकाल' बोल ड्राइवर ने किया टैक्स असिस्टेंट पर हमला
विधायक मौके पर पहुंचे और न्याय का आश्वासन दिया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक महिला और एक पुरुष को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. घंटों तक लगे जाम को हटाने के लिए फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रवि दास मौके पर पहुंचे और लोगों को न्याय का आश्वासन दिया.
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.