scorecardresearch
 

Bihar: कोर्ट परिसर में चाकूबाजी... जीजा ने साले पर किया अटैक, मच गई अफरा-तफरी

बिहार के छपरा कोर्ट में ACJM चैंबर के बाहर जीजा ने साले पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर है. घटना के दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
कोर्ट परिसर में चाकूबाजी.
कोर्ट परिसर में चाकूबाजी.

Bihar News: छपरा व्यवहार न्यायालय में ACJM 11 के न्यायालय कक्ष के बाहर चाकूबाजी हो गई. इसमें में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, दूसरे व्यक्ति को भी चोट आई है. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद एक वकील ने टाउन थाने को मामले की सूचना दी. इसी बीच एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि अन्य 3 आरोपी भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उमेश नाम के व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

पीड़ित उमेश ने बताया कि जिसने चाकू से हमला किया, वो मेरा रिश्तेदार है. हम दोनों के बीच साले-बहनोई का रिश्ता है. आरोपी चंद्रभूषण मेरा बहनोई है. उसने मुझसे 4 लाख 20 हजार रुपये कर्ज लिया था. चंद्रभूषण इसी कोर्ट में नाजायज तरीके से क्लर्क के रूप में काम करता है. उससे जब भी मैं अपने रुपये मांगता हूं, तो वो आनाकानी करता है.

उमेश ने कहा कि रुपयों के लेनदेन के मामले में मेरा एक केस ACJM 11 के न्यायालय में चल रहा है. आज केस की तारीख थी. इसी दौरान चंद्रभूषण और अन्य ने मुझे मिलकर मारा. इसके बाद हम लोग जिला जज के पास शिकायत करने गए तो उन्होंने लिखित आवेदन की मांग की.

यह भी पढ़ें: पेशी पर आया था युवक, पत्नी और साली ने कोर्ट के बाहर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Advertisement

इसके बाद हम आवेदन लिख रहे थे,उसी दौरान मेरा बहनोई चंद्रभूषण अपने बेटे समेत 2-3 अन्य लोगों को बुलाकर लाया और मुझ पर चाकू से हमला कर दिया. मैं किसी तरह बच गया और चंद्रभूषण को पकड़ लिया. मेरे मित्र हरिशंकर ने रजनीश को पकड़ लिया. रजनीश ने लगातार चाकू से हरिशंकर पर वार कर दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गए. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई, तभी रजनीश और अन्य भाग गए.

Bihar: कोर्ट परिसर में चाकूबाजी... जीजा ने साले पर किया अटैक, मच गई अफरा-तफरी

उमेश ने कहा कि पहले भी चंद्रभूषण ने 11 अप्रैल 2023 को इसी कोर्ट परिसर में मुझे चाकू से मारने की कोशिश की थी, लेकिन मैं किसी तरह बच गया था. उसके बाद मैंने डिस्ट्रिक्ट जज के यहां चंद्रभूषण की लिखित शिकायत की थी. इसके बाद डिस्ट्रिक्ट जज ने उसे न्यायालय में काम नहीं करने का निर्देश दिया था. उसके बाद भी यह काम कर रहा है.

उमेश ने बताया कि आज चंद्रभूषण ने अपने बेटे रजनीश और अन्य व्यक्ति हरेंद्र के साथ मिलकर मुझ पर चाकू से हमला कर दिया. फिर इन लोगों ने मेरे मित्र हरिशंकर पर चाकू से वार किया. हम लोगों ने किसी तरह चंद्रभूषण को पकड़ लिया, लेकिन अन्य दो भाग गए. चाकूबाजी में शामिल हरेंद्र भी न्यायालय में नाजायज तरीके से काम करता है.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने कहा कि न्यायालय का समय खत्म होने के बाद यह घटना हुई है. एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. इस घटना में शामिल अन्य सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. न्यायालय में चाकू लेकर आरोपी कैसे प्रवेश कर गए, इसकी जांच की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement