scorecardresearch
 

Bihar के सारण में सूर्य को अर्घ्य देने जा रहे थे लोग, नाव पलटने से दो लड़कों की मौत, Video Viral

बिहार के सारण जिले में छठ पूजा के दूसरे दिन अर्घ्य के दौरान एक नाव पलटने से दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा पोखर में हुई, जहां नाविक ने क्षमता से अधिक लोगों को बैठा लिया था. हादसे के बाद एंबुलेंस के देरी से पहुंचे पर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर विरोध जताया.

Advertisement
X
नाव पलटने से दो लड़कों की मौत
नाव पलटने से दो लड़कों की मौत

बिहार के सारण जिले में एक दर्दनाक घटना हुई. तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा पोखर में छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से दो लड़कों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब अर्घ्य देने के लिए कुछ लोग पोखर पार जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक नाव में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे जिसके कारण यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार सिंह और सूरज कुमार मांझी के तौर पर हुई है, दोनों की उम्र 19 साल थी.

Advertisement

मृतक बिट्टू के भतीजे पंकज ने बताया कि नाव में सुराख था बावजूद इसके नाविक ने 12-13 लोगों को नाव में बैठा लिया था. नाव में पानी भर गया था और नाविक पानी निकालने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई. लेकिन नाविक सुदीश सहनी ने अपना मोबाइल किनारे फेंका और तैरकर फरार हो गया. नदी के किनारे पर खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

नाव पलटने से दो लोगों की मौत 

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कई लोगों की जान बचाई, लेकिन बिट्टू और सूरज को नहीं बचाया जा सका. बिट्टू अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था और सूरज एक मेधावी छात्र था. एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कराण स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचकर SHO आशुतोष कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम की

तरैया थाना के SHO आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी द्वारा आवश्यक जांच के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष से दी जाएगी. पुलिस ने नाव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement