scorecardresearch
 

Bihar: फाइलेरिया की दवा खाने से दर्जनों बच्चे बीमार, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद कराया गया भर्ती

बिहार में फाइलेरिया रोग से बचाव को लेकर शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत सभी स्कूलों में आज बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई. मगर, फाइलेरिया की दवा खाते ही बच्चों को जी मचलने के साथ उल्टी होने लगी. साथ ही बच्चों में पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

बिहार के सीतामढ़ी में फाइलेरिया की दवा खाने से 50 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. सिर दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद बच्चों को पीएचसी और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर और सभी का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

मामला डुमरा प्रखंड के जवाबीपुर स्कूल का है. फाइलेरिया रोग से बचाव को लेकर शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत सभी स्कूलों में आज बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई. फाइलेरिया की दवा खाते ही बच्चों को जी मचलने के साथ उल्टी होने लगी. साथ ही बच्चों में पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी.

ये भी पढ़ें- Bihar: कीड़े मारने की दवा खाने से बिगड़ी बच्चों की तबीयत, अफरा-तफरी का माहौल

'डॉक्टर ने कहा, घबराने वाली कोई बात नहीं'

इसके बाद आनन-फानन में बच्चों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. अचानक एक साथ इतने बच्चे अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर सुधा झा ने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

Advertisement

मामले में पदाधिकारी ने कही ये बात

भी. बी. डी पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि दवा सभी को खाना है. किसी पर दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अगर किसी को बच्चों को दवा खाने से कुछ समस्या है, तो उसको देखा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा की दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और WHO से टेस्टेड है. इस दवा के खाने से किसी भी प्रकार की कोई रोग या बीमारी नहीं होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement