scorecardresearch
 

पटना: मतगणना से पहले चिराग पासवान पहुंचे मंदिर, साफ-सफाई के बाद की पूजा-अर्चना

लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हुई हैं. कल मंगलवार सुबह 8 बजे से वोट की गिनती चालू हो जाएगी. इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आज पटना के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. दिलचस्प बात यह है कि चिराग पासवान खुद गाड़ी चला कर और अपने ही गाड़ी में अपने सभी प्रत्याशियों को बैठा कर मंदिर पहुंचे.

Advertisement
X
पटना के मंदिर में चिराग पासवान ने की पूजा.
पटना के मंदिर में चिराग पासवान ने की पूजा.

लोकतंत्र के महापर्व में कल 4 जून को बड़ा दिन होने वाला है. देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे सामने आ जाएंगे. कल मंगलवार सुबह 8 बजे से वोट की गिनती चालू हो जाएगी. इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान आज पटना के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस पूजा-अर्चना के दौरान उनके साथ पार्टी के पांचों प्रत्याशी  वीणा देवी शांभवी चौधरी राजेश वर्मा और अरुण कुमार भारती मौजूद रहे.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि चिराग पासवान खुद गाड़ी चला कर और अपने ही गाड़ी में अपने सभी प्रत्याशियों को बैठा कर मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पानी और वाइपर से मंदिर में साफ-सफाई की. इस दौरान लोग उनकी मदद भी करते दिखे. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि चिराग पासवान मंदिर के साफ-सफाई में लगे हुए हैं. इस दौरान उनके साथ पार्टी के पांचों प्रत्याशी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- 'मेरे पिता की पार्टी है, खून-पसीने से बनाई, किसी दल में विलय का सवाल ही नहीं...' चिराग पासवान की दो टूक

'इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल'

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 48 फीसदी और INDIA ब्लॉक को 42 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. अगर सीटों की बात की जाए तो एनडीए को 29 से 33 सीटें मिल रही हैं, जो पिछले चुनावी नतीजों के मुताबिक करीब 6-7 सीटों की गिरावट है. वहीं, INDIA ब्लॉक को 7 से 10 सीट मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

वहीं, एनडीए की एक और महत्वपूर्ण घटक साथी चिराग पासवान की लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिसने इस बार चुनाव में पांच सीट पर उम्मीदवार खड़े किए थे, उसे 4-5 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि एलजेपी को एक सीट का नुकसान हो सकता है.

4 जून को होगी वोटों की गिनती

बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरण में संपन्न हो रहा है. 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इसी दिन तय हो जाएगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement