scorecardresearch
 

'सनातन को कैसे खत्म किया जाए...', राम मंदिर पर RJD नेताओं के बयानों पर भड़के चिराग पासवान

अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर पर आरजेडी नेताओं की टिप्पणी पर चिराग पासवान भड़क गए. उन्होंने कहा कि इन लोगों की यही सोच कि किस तरह सनातन को खत्म किया जाए. एलजेपी चीफ ने कहा कि हिंदुओं की आस्था पर बार-बार सवाल किया जाता है, लेकिन ये लोग चुप रहते हैं.

Advertisement
X
LJP चीफ चिराग पासवान (फाइल फोटो)
LJP चीफ चिराग पासवान (फाइल फोटो)

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बिहार के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मंदिर से ज्यादा जरूरी अस्पताल और स्कूल हैं. बिहार सरकार में मंत्री चंद्रशेखर ने भी मंदिरों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मंदिर का रास्ता अंधकार का रास्ता है, जबकि स्कूलों का रास्ता प्रकाश का मार्ग है. वहीं आरजेडी नेताओं पर एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने निशाना साधा है.  

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की सोच है कि देश की एक बड़ी आबादी की आस्था के साथ कैसे खिलवाड़ किया जा सके. एलजीपी चीफ ने कहा, "साउथ इंडिया के जब इनके घटक दल सनातन को समाप्त करने की बात करते हैं तो यह लोग खामोश रहते हैं. हिंदुओं की आस्था पर बार-बार सवाल किया जाता है तो तमाम घटक दल इस पर खामोश रहते हैं. इनकी यही सोच है कि सनातन को किस तरीके से खत्म किया जाए." 

'मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता', बिहार के मंत्री चंद्रशेखर ने किया RJD विधायक फतेह बहादुर का समर्थन 

सनातन का विरोध भारी पड़ेगा: गिरिराज

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडिया अलायंस के लोगों को सनातन का विरोध करना भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा, "ये सनातन और ये हिंदू लोग वोट का बटन दबाकर उनका दुकान बन्द कर देंगे. जब खुद तेजस्वी यादव राम मंदिर पर सवाल खड़े कर रहे है तब उनके मंत्रियों से भला क्या अपेक्षा की जा सकती है. सुनियोजित साजिश के तहत सनातन धर्म पर हमला किया जा रहा है. ऐसे लोगों को डूबकर मर जाना चाहिए. मुसलमान को खुश करने के लिए यह लोग ऐसी बातें बोलते हैं." 

Advertisement

'भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? वहां उल्टा दान मांग लेंगे', राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल

नित्यानंद राय ने भी उठाए थे सवाल

वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि ऐसा लग रहा है आने वाले समय में ये लोग बाबर और अफजल गुरु की तस्वीरें लटकाकर उनकी पूजा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि इन लोगों को भगवान राम से क्या दुश्मनी है.  

तेजस्वी यादव ने भी उठाए थे सवाल 

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि मंदिर से ज्यादा जरूरी अस्पताल और स्कूल हैं. उन्होंने कहा था, "बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे न? भूख लगेगी और मंदिर जाओगे तो खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे."  

अयोध्या पर बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर बोली BJP- तो फिर बाबर और अफजल गुरु को पूजो

तेजस्वी ने आगे कहा, "आप लोगों को जागना होगा. मैं किसी धर्म पर सवाल नहीं उठा रहा हूं. मैं तो खुद मुंडन करवाकर आया हूं. छठ पूजा मेरे भी घर पर होती है. लाखों करोड़ रुपए जो अयोध्या में खर्च हो रहा है, उतने में कितने लोगों को नौकरी मिल जाती, शिक्षा मिल जाती." 

Advertisement

बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर के मंदिर वाले पोस्टर का समर्थन करते हुए कहा था कि मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता है, जबकि स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement