scorecardresearch
 

Bihar: रेलवे पुलिस ने बैंककर्मी को चलती ट्रेन में पीटा, टिकट दिखाने को लेकर हुआ विवाद

बैंककर्मी ने बताया कि वो छपरा से समस्तीपुर जा रहे थे. यात्रा के दौरान जब ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पर रुकी तो दारोगा सहित रेलवे पुलिस के कुछ सिपाही बोगी में आए और बैंककर्मी से टिकट दिखाने को बोला. बैंककर्मी ने सवाल उठाते हुए कहा कि टिकट देखने का अधिकार आपको नहीं बल्कि टीटी को है. इस पर पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेल रूट पर 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस में रविवार को बैंककर्मी और स्कॉट रेल पुलिस के बीच मारपीट हो गई. बैंककर्मी ने इस घटना की शिकायत रेल थाना में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत पर रेल एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

बता दें, रविवार 7 अप्रैल को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच में पुलिस स्कॉट पार्टी और यात्रा कर रहे बैंककर्मी अभिषेक कुमार गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के सामने आने के बाद रेल एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर रेल डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. 

रेलवे पुलिस ने बैंककर्मी को पीटा

पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि वो छपरा से समस्तीपुर जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस की एसी बोगी में रिजर्वेशन कराया हुआ था. यात्रा के दौरान जब ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पर रुकी तो दारोगा सहित रेल पुलिस बोगी में आए और बैंककर्मी से टिकट दिखाने को बोला. इस पर बैंककर्मी ने सवाल उठाते हुए कहा कि टिकट देखने का अधिकार आपको नहीं बल्कि टीटी को है. इस बात पर पुलिसकर्मी नाराज हो गए और उन्होंने बैंककर्मी की पिटाई कर दी. 

Advertisement

एसपी ने दिए जांच के आदेश 

आरोप है कि पुलिस स्कॉट पार्टी ने बैंककर्मी को जमकर पीटा और 60 हजार रुपये भी लूट लिए. शुरुआती जांच में बैंककर्मी द्वारा लगाए गए आरोप को गलत पाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. एसपी ने साफ कर दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement