पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान पटना विमेंस कॉलेज के पास छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके पर सन्नाटा पसर गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार के मुताबिक, यहां फायरिंग की आशंका जताई जा रही है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. उपद्रवी छात्रों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पटना हाईकोर्ट के सामने स्थित विमेंस कॉलेज के पास हुई इस झड़प से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: 'मैडम ने खून की उल्टियां की हैं साफ कर दो...', पटना में हॉस्पिटल डायरेक्टर की हत्या के पीछे गहराया राज!
देखें वीडियो...
गौरतलब है कि 29 मार्च को पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में यह घटना चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती है. पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.