बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सूबे में सुगबुहागट तेज हो गई है. वहीं, बिहार में महागठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर नया सियासी विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा द्वारा तेजस्वी यादव के सीएम चेहरे को लेकर उठाए गए सवालों पर आरजेडी तमतमा गई है.
राजद के विधान परिषद सदस्य (MLC) कारी शोएब ने अजीत शर्मा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अजीत शर्मा की क्या औकात है जो ये तय करें कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? यह फैसला तो बिहार की जनता करेगी. कारी शोएब ने साफ कहा कि यह अजीत शर्मा का व्यक्तिगत बयान है, राहुल गांधी या कांग्रेस आलाकमान ने ऐसा कुछ नहीं कहा है.
वहीं, आरजेडी विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे हैं और इसमें कभी कोई संशय था ही नहीं। तेजस्वी में अपनी ताकत और जन समर्थन के दम पर पूरे महागठबंधन को जीत दिलाने की पूरी क्षमता है.
इसी बीच बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि कल जिस तरीके से सदन में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के कपड़े उतारे थे, उसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस से तेजस्वी के मुख्यमंत्री चेहरा होने पर आपत्ति जता दी है.
लिहाजा, एक ओर जहां कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री फेस पर सवाल उठाया है, तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ये साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.