scorecardresearch
 

EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने दी जान, 30 अप्रैल को होने वाली थी शादी

आरा में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने आत्महत्या कर ली. ड्यूटी के दौरान ही उसने घटना को अंजाम दिया. उसके शव के पास ही उसकी राइफल पड़ी थी. बताया जाता है कि 30 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी. वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी चल रहा था.

Advertisement
X
सिपाही ने की आत्महत्या
सिपाही ने की आत्महत्या

बिहार के आरा में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात एक बिहार पुलिस के सिपाही ने आत्महत्या (Constable committed suicide) कर ली. घटना नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन में ईवीएम सुरक्षा के लिए बने गार्ड रूम की है. मृत सिपाही पटना जिले के घोषवरी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी शिव पासवान का 27 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार था. वह भोजपुर पुलिस बल में बतौर कांस्टेबल तैनात था. 

Advertisement

मृतक जवान की ड्यूटी जिले के ईवीएम स्ट्रांग रूम (EVM strong room) की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी. सुरक्षा में तैनात सिपाही की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव खुद घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिपाही हेमंत कुमार को भोजपुर पुलिस ने चुनावी ड्यूटी में लगाया था.

ईवीएम-वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा में तैनात था सिपाही
नवादा थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड कृषि भवन में वीवीपीएटी गोदाम बनाया गया था. यहां लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षित ईवीएम रखा गया है.सिपाही हेमंत कुमार के अलावा भी दो और सिपाही भी इस ड्यूटी पर थे. इसमें से एक सिपाही छुट्टी पर था और दूसरा सब्जी लाने बाजार गया था. जब दूसरा सिपाही वापस आया तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. इसके बाद खिड़की से झांकने पर पाया की रूम में खून ही खून था. 

Advertisement

सिपाही ने देखा उसका साथी हेमंत कुमार जमीन पर गिरा हुआ है.सिपाही ने तुरंत वरीय पदाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद एसपी प्रमोद कुमार डीएम राजकुमार व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत दरवाजा तोड़ा गया. अंदर हेमंत कुमार के शव के पास उसकी राइफल पड़ी हुई थी. 

30 अप्रैल को होनी थी शादी
चुनावी ड्यूटी में साथ देने वाले सिपाही ने बताया कि हेमंत कुमार की 30 अप्रैल को शादी होने वाली थी और कुछ दिनों से वो मानसिक रूप से परेशान रह रहा था. कारण क्या था ये उसे जानकारी नहीं है.मृतक के परिजन पहुंचेंगे तो पूरा मामला स्प्ष्ट हो पायगा. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हम पहुंचे है सारे घटनाक्रम की वीडियो ग्राफी करा ली गई है. 

कुछ दिनों से गुमसुम रह रहा था सिपाही
एसपी ने बताया कि मृतक के साथी साथी के अनुसार वह  कुछ दिनों से गुमसुम रहता था. आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिवार के लोग आयंगे तो स्थिति स्प्ष्ट हो पायेगी. अभी सिपाही के शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement