बिहार के पटना में कोरोना के दो मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है. दोनों मरीज को पटना के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है. कोरोना महामारी को लेकर पटना के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में एक मरीज को भर्ती किया गया है और दूसरे को IGIMS पटना में भर्ती कराया गया है. ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में भर्ती मरिज असम का है.
मामले में ईएसआईसी अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ संध्या गुजर ने बताया की ईएसआईसी अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज ऑपरेशन के लिए आया था. उसकी जांच की गई, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हालांकि, मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और इलाज किया जा रहा है.
प्राप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर
डॉ संध्या ने कोरोना महामारी के तैयारी पर कहा कि ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड में अभी 30 बेड लग गया है और मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार है. ऑक्सीजन सिलेंडर भी प्राप्त मात्रा में है और सभी के अलग-अलग ऑक्सीजन पाइप भी लगाया गया है.
असम का है भर्ती किए गए मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री
सॉल्यूशन वार्ड के लिए अलग से ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है. फिलहाल, एक मरीज को ऑपरेशन के लिए आया था वह पॉजिटिव पाया गया है उसके सैंपल की जांच की जा रही है. उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. संध्या गुर्जर ने आगे बताया कि भर्ती किए गए मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री असम का है और इलाज के लिए ईएसआईसी अस्पताल में लाया गया था.
वैक्सीन ले चुके हैं, उन्हें कोई खतरा नहीं
तभी मरिज में कोरोना की पुष्टि की गई है. फिलहाल उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इलाज जारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी लोग वैक्सीन ले चुके हैं उन्हें इससे कोई खतरा नहीं है. अगर जो लोग वैक्सीन नहीं लिए हैं, उन्हें वैक्सीन भी दिया जा रहा है.
लखनऊ में भी कोरोना की एंट्री
बताते चले कि गाजियाबाद और नोएडा के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. यहां कोरोना से संक्रमित महिला थाईलैंड से लौटी थी. उसे कोरोना के लक्षण थे. जब जांच कराई गई तो मामले की पुष्टि हो गई. महिला को उसके घर पर आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.