scorecardresearch
 

Patna: नशे में धुत कार चालक ने बाइक और टेंपो को मारी टक्कर, दंपति की मौत, चार घायल

बिहार की राजधानी पटना में एक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. नशे में धुत कार चालक ने बाइक और टेंपो को टक्कर मार दी. बाइक सवार पति-पत्नी की इससे मौत हो गई जबकि ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बाद भी वहां शराब पीकर ड्राइविंग के मामले सामने आते रहते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के पटना में हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. ये घटना जगदेव पथ इलाके में हुई जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक मोटरसाइकिल और फिर एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे दंपति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार रात की है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कार चालक नशे में था और दुर्घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हादसे में मारे गए दंपति मोटरसाइकिल पर सवार थे, जबकि टेंपो में चार अन्य लोग मौजूद थे.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर हंगामा किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान शनिवार शाम मोटरसाइकिल सवार दंपति ने दम तोड़ दिया. वहीं, टेंपो में सवार चार अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया है. बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके नशे में गाड़ी चलाने के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement