बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. दरअसल सकरा थाना क्षेत्र के दरधा मोहम्मदपुर गांव में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में गिरने से दंपति की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा रविवार को हुआ, जब अनिल साहनी (40) और उनकी पत्नी प्रमिला देवी (38) टंकी के अंदर फंस गए.
टंकी में गिरने से हुई मौत
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अनिल साहनी अपने घर का निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन शौचालय की टंकी का सेट्रिंग खोलने के प्रयास में अनिल अचानक टंकी में गिर गए. पति को बचाने के लिए प्रमिला देवी भी टंकी के पास पहुंचीं और दुर्भाग्यवश वह भी टंकी में गिर गईं.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से टंकी को जेसीबी से तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, दोनों की स्थिति गंभीर हो चुकी थी.
पुलिस ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए SKMCH अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.
बच्चों के सिर से छिना मां-बाप का साया
अनिल साहनी और प्रमिला देवी के निधन से गांव में मातम पसरा हुआ है. अनिल साहनी मजदूरी करते थे और अपने परिवार के लिए नया घर बना रहे थे. उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है.
सकरा थाने के दरोगा ने बताया कि शौचालय की टंकी का सेटिंग खोलते समय लकड़ी के फिसलने के कारण यह हादसा हुआ. टंकी के अंदर दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.