scorecardresearch
 

AK-47 रखने के मामले में कुख्यात कुणाल सिंह को उम्रकैद, मोतिहारी कोर्ट का बड़ा फैसला

कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को AK-47 रखने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कुणाल सिंह पर जिले में 21 से अधिक मामले दर्ज हैं. 14 महीने पहले कुणाल सिंह को AK-47 जैसे घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

बिहार के मोतिहारी में कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को AK-47 रखने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी की अदालत ने फैसला सुनाया है.

Advertisement

कुणाल सिंह पर जिले में 21 से अधिक मामले दर्ज हैं. 14 महीने पहले कुणाल सिंह को AK-47 जैसे घातक हथियार, कारतूस, मैगजीन, पिस्टल और वॉकी टॉकी के साथ गिरफ्तार किया था. बता दें, कुणाल सिंह उत्तर बिहार के कई जिलों में आतंक फैलाने, हत्या, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. 

कुणाल सिंह को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने कुणाल सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसका सबसे पहले नाम हरपुरनाग के मुखिया पति विरेंद्र ठाकुर की हत्या में सामने आया था और अपराध की यह पौध देखते-देखते अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन गया.

कुणाल सिंह ने रक्सौल के कैम्ब्रिज स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. लेकिन कुख्यात बब्लू दूबे की बेतिया कोर्ट में हत्या के बाद कुणाल सिंह सुर्खियों में आया था. इसकी गिरफ्तारी वर्ष 2017 में भी हुई थी. पर वो जमानत पर बाहर आकर फरार हो गया था. 

Advertisement

15 मार्च 2023 को AK-47 के साथ गिरफ्तार किया गया था

एसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में बनी टीम ने 14 महीने पहले फिल्मी अंदाज में कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया था. उसके बास से AK-47, वॉकी-टॉकी, जिंदा कारतूस सहित मैग्जीन बरामद की थी. इस मामले में न्यायालय ने कुणाल सिंह सजा सुनाई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement