scorecardresearch
 

Bihar: मतदान से पहले बेगूसराय पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियारों के साथ 12 बदमाश गिरफ्तार

एसपी मनीष ने बताया कि जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के लाडला होटल के पीछे 10 की संख्या में बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे हैं. इस सूचना पर बलिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बगीचे में घेराबंदी कर छापेमारी की और 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने 12 बदमाशों अवैध हथियारों के गिरफ्तार किया
पुलिस ने 12 बदमाशों अवैध हथियारों के गिरफ्तार किया

बेगूसराय पुलिस बदमाशों के खिलाफ फुल एक्शन में है. दो इलाकों में छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को एक कार्बाइन मशीन गन, तीन पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए. पुलिस ने यह कार्रवाई बलिया और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में की. इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के लाडला होटल के पीछे 10 की संख्या में बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे हैं.

Advertisement

इस सूचना पर बलिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बगीचे में घेराबंदी कर छापेमारी की और 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक कार्बाइन मशीन गन, तीन पिस्टल, कारतूस, 6 बाइक, 11 मोबाइल और 30 हजार कैश बरामद किया गया. इसके साथ ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. जो अपहृत महिला की बरामदगी के बाद कोर्ट में 164 के बयान देकर लौटने के दौरान उसकी हत्या करने की फिराक में थे. इनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस और गंजा बरामद हुआ. 

पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 12 बदमाशों को अरेस्ट किया

आरोपियों की पहचान राजा कुमार और रोशन कुमार के तौर पर हुई है. जो कोर्ट में 164 के बयान देकर लौट रही एक महिला की हत्या के फिराक में थे. मुखबिर के जरिए पुलिस यह सूचना मिली और घेराबंदी कर बाइक सवार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पकड़े गए बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

एसपी मनीष ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र में पकड़े गए 10 बदमाश किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बेगूसराय में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है. इस बीच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया .

 

Live TV

Advertisement
Advertisement