बिहार के पटना में बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. इस वारदात के सामने आने के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश (22) गुरुवार से लापता था और शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर पड़ा मिला. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
22 साल के युवक की गोली मारकर हत्या
यह घटना पालीगंज अनुमंडल के इमामगंज थाना क्षेत्र के मुगला गांव में हुई. वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश पहले फ्लिपकार्ट में काम करता था. कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी चली गई थी और गुरुवार को वह अपने घर से निकला तो देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा. शुक्रवार सुबह उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारी थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर एसआई दीपक कुमार ने बताया कि मुंग्ला गांव में सुबह सूचना मिली कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.