बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां महज 500 रुपये के लिए चार दोस्तों ने एक मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दोस्त को बहाने से पार्टी करने के लिए बुलाया और गला दबाकर उसे मार डाला. इतना ही नहीं आरोपियों ने चाकू से उसकी आंखें तक निकाल ली और शव को फेंक कर फरार हो गए.
मृतक के परिजनों ने गांव के ही नामजद लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव का है. 20 वर्षीय मोहन सिंह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
500 रुपये के लिए मजदूर की हत्या
मृतक के बड़े भाई राधा सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को उसका छोटा भाई मनोज सिंह को गांव के ही उसके चार दोस्तों ने पार्टी मनाने के बुलाया था. जब वो देर रात तक घर नहीं आया तो हम लोग उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सुबह गांव के लोगों ने ही उन्हें बताया कि उसके भाई की चाकू से आंख फोड़ी है और गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
इसके अलावा उसने बताया कि मोहन के मजदूरी के 500 रुपये अजय महतो के पास बकाया था. वो अपने रुपये बार-बार मांग रहा था. इसी विवाद में उसके दोस्तों ने उसे पार्टी मनाने के बहाने पहले घर से बुलाया और खेत में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी है.
पुलिस ने गांव के नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
थाना के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली कि बारा बसंतपुर गांव के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की किसी धारदार हथियार से आंख निकाल कर और गला दबाकर हत्या की गई है.
प्रथम दृष्टया 500 रुपये की मजदूरी मांगने के विवाद में दोस्तों ने युवक की हत्या की. पुलिस फिलहाल इस मामले में शामिल आरोपियों को शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.