बिहार के बगहा में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. यह आयोजन भाजपा नेता तुषार सिंह के घर पर हुआ, जहां अश्लील गानों पर बार बालाओं के ठुमके लगे.
दिलचस्प बात यह रही कि जिस मंच पर यह सब हो रहा था, उसके ठीक पीछे केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का बड़ा बैनर लगा हुआ था. इस दौरान भाजपा नेता तुषार सिंह भी मंच पर मौजूद थे. वीडियो वायरल होते ही भाजपा नेता और आयोजन से जुड़े लोगों पर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल, होली पर अश्लील गानों और फूहड़ता को रोकने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी जिला एसपी को सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके बगहा में इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
देखें वीडियो...
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्रशासन आम जनता को ऐसे कार्यक्रमों से बचने की नसीहत देता है, तब सत्ताधारी दल के नेता खुद अश्लील गानों और नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं.
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
इस पूरे मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है या फिर नेताओं के लिए इसके अलग मायने हैं? अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.