बिहार के दरभंगा में पुलिस ने हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. किसी लड़के से फोन पर बात करने से नाराज पिता ने पहले गला दबाकर बेटी की हत्या की. फिर कुल्हाड़ी से उसके शरीर के टुकड़े किए. उसकी बर्बरता यहीं नहीं थमी, इसके बाद उसने शव को आग के हवाले कर दिया. इस मामले में उसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है.
मामला दरभंगा के कमतौल थाना इलाके के मंगरथु गांव का है. बीते दिन यहां नौवीं की छात्रा की हत्या कर उसकी लाश को जला दिया गया था. सिटी SP ने बताया कि गांव में आग लगने की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. आग पर काबू पाने के बाद पुआल के बीच जले हुए शव के कुछ अवशेष मिले. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
इस दौरान पता चला कि गांव की एक लड़की दो फरवरी से गायब थी. मगर, उसके परिजनों इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, सच्चाई सामने आती गई. छात्रा की हत्या उसके पिता ने की. वो बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था. मृतक के पिता श्याम सदा ने मीडिया के सामने अपना अपराध कुबूल किया और हत्या पर अफसोस भी जताया.
छात्रा की हत्या ऑनर किलिंग का मामला- दरभंगा सिटी एसपी
हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि लड़की की बात किससे होती थी. अभी तक लड़के के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. दरभंगा सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि छात्रा की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है. मामले में फिलहाल तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
इसमें मृतका का पिता श्याम सदा और दादा महेश सदा और रिश्तेदार शत्रुघ्न सदा शामिल हैं. प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने पहले गला दबाकर हत्या की. फिर पिता ने कुल्हाड़ी से शरीर के टुकड़े किए और शव को खेत में रखे पुआल के ढेर में छुपाया. एक दिन बाद वहां जाकर पुआल में आग लगा दी थी.