scorecardresearch
 

Bihar: वाहन चालक से बदमाशों ने की ठगी, गाड़ी में रखे 4 लाख रुपये लेकर हुए फरार 

दरभंगा में बदमाशों ने मैजिक वाहन चालक को चकमा देकर गाड़ी से 4.20 लाख रुपये उड़ा दिए. घटना दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना इलाके की है. बदमाश की स्कूटी पुलिस ने मौके से बरामद कर ली है. इसके आधार पर बदमाश का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement
X
लूट की वारदात के बारे में पुलिस को बताता मैजिक का ड्राइवर.
लूट की वारदात के बारे में पुलिस को बताता मैजिक का ड्राइवर.

बिहार के दरभंगा जिले में बदमाशों ने अजीबो-गरीब तरीके से मैजिक वाहन चालक की आंख में धूल झोंककर चार लाख बीस हजार रुपये बीच सड़क से लूट लिए. जब तक लोग मामला समझ पाते, बदमाश मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. हलांकि, इस अफरा-तफरी में बदमाश की स्कूटी मौके पर ही छूट गई. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय यूनिवर्सिटी थाना को दी. 

Advertisement

पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. इसके आधार पर बदमाश का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मामला दरभंगा जिले के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के आयकर चौराहे का है. यहां एक मैजिक मालवाहक वाहन के आगे पहले एक स्कूटी आकर रुकती है. स्कूटी रुकने के साथ मैजिक वाहन के चालाक भी अपनी गाड़ी को रोक देता है.

यह भी पढ़ें- Bihar: सुपौल में पुल गिरने से मरे मजदूर की पत्नी को मिला 10 लाख का चेक, 10 अन्य घायल

गाड़ी पर पीछे से चढ़ा दूसरा बदमाश 

तभी स्कूटी सवार का दूसरा साथी चुपके से गाड़ी पर पीछे से चढ़ जाता है और कुछ ही सेकंड में पीछे रखे चार लाख बीस हजार रुपये निकाल रफ्फूचक्कर हो जाता है. हालांकि, बदमाश जब पैसे निकाल रहा था, तब वाहन के चालक ने बैक मिरर में बदमाश को देखा भी था. मगर, जब तक वह कुछ समाझ पाता और उतर कर पीछे आता, तब तक बदमाश वहां से फरार हो गया.

Advertisement

तभी चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर होता देख स्कूटी सवार बदमाश स्कूटी छोड़कर वहां से भाग निकला. बाद में पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय यूनिवर्सिटी थाना को भी दे. अब पुलिस स्कूटी को जब्त करने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, जांच की बात कहकर पुलिस तत्काल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. 

पनीर बेचकर मिले थे पैसे 

पुलिस ने बताया कि मालवाहक वाहन बेगुसराय से पनीर लेकर दरभंगा पंहुचा था. पनीर की डिलीवरी करने के बाद पैसे लेकर लौट रहा था. चालक ने सभी रुपये को एक जगह कपड़ों में बांधकर गाड़ी के पीछे कैरेट के बीच रख दिया था. बेगूसराय लौटने के दौरान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के आयकर चौक के पास एक स्कूटी से युवक पिकअप गाड़ी के आगे आया.

उसने पिकअप के आगे गाड़ी रोक दी. इसी दौरान दूसरे बदमाश ने गाड़ी से चार लाख बीस हजार नगद उड़ा दिए. बाद में चालक राम भरोस साह ने अपने मालिक राम श्रेष्ठ सिंह को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सभी ने विश्वविद्यालय थाना पहुंच कर घटना की शिकायत पुलिस से की. 

Live TV

Advertisement
Advertisement